बिहार : मोतिहारी व बगहा में हिंसक झड़प, आगजनी व तोड़फोड़, पुलिस जवान समेत 12 जख्मी

Patna : बिहार के मोतिहारी व बगहा में महावीरी जुलूस निकालने के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. जिसमें पुलिस जवान समेत 12 लोग जख्मी हो गये. मोतिहारी के मेहसी, कल्याणपुर और थरपा में महावीरी यात्रा पर पथराव के बाद दो पक्षों में झड़प हुई वहीं बगहा के रतनमाला में सोमवार शाम करीब 4 बजे महावीरी अखाड़े ने जुलूस निकाला गया था. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने जुलूस पर पथराव किया. इसके बाद वहां हिंसा भड़क उठी. उपद्रवियों ने सड़कों पर जमकर उत्पात मचाया.  उग्र भीड़ ने सड़कों पर तोड़फोड़ की और वहां खड़ी बाइक और अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात हैं. साथ ही यहां धारा 144 लागू कर दी गयी है.

अभी स्थिति नियत्रंण में -SDPO नंद प्रसाद

बिहार SDPO नंद प्रसाद ने कहा कि  हर जगह फोर्स और मजिस्ट्रेट मौजूद हैं. अभी हर जगह शांति है. हम नजर रख रहे हैं. उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से महावीरी यात्रा में भाग लेने की अपील की. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-police-revealed-mayank-arrested-in-rehla-who-was-going-to-supply-weapons-to-don-sujits-wife/">पलामू

पुलिस का खुलासा, डॉन सुजीत की पत्नी को हथियार सप्लाई करने जा रहा मयंक गिरफ्तार
[wpse_comments_template]