कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं आने पर वापस लाया गया था ओरमांझी थाना
शुक्रवार को कोरोना जांच रिपोर्ट उपलब्ध नहीं होने की वजह से बेलाल को वापस ओरमांझी थाना ले जाया गया था. शनिवार को मुख्य आरोपी शेख बेलाल का कोरोना रिपोर्ट आने के बाद बेलाल को कोर्ट के पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट ने बेलाल को 29 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.इसे भी पढ़ें- ओरमांझी">https://lagatar.in/police-will-recarry-the-scene-of-ormanjhi-murder-case-bailal-brought-to-the-scene/17790/">ओरमांझी
हत्याकांड का पुलिस करेगी सीन रीक्रिएट, बेलाल को घटनास्थल लेकर पहुंची
शेख बिलाल और उसकी पत्नी का किया गया कोरोना जांच
ओरमांझी हत्याकांड का मास्टरमाइंड शेख बिलाल और उसकी पत्नी सब्बो खातून को कोरोना जांच के साथ जेल भेजने से पहले अन्य शारीरिक जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. इस दौरान कड़ी सुरक्षा का इंतजाम था. शेख बिलाल और उसकी पत्नी को पुलिस के जीप से रांची के सदर अस्पताल लाया गया था, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. करीब एक दर्जन से भी ज्यादा की संख्या में पुलिस के जवान सदर अस्पताल में मौजूद थे.गुस्साए आंखों से लोगों को घूर रहा था बिलाल
पीले रंग की जैकेट में अपने पूरे चेहरे को ढककर पुलिस की जीप से पहुंचा शेख बिलाल लोगों को घूर रहा था. उसकी आंखें यह बता रही थी कि वह काफी गुस्से में है. उसे अपने द्वारा किए गए जघन्य अपराध का कोई मलाल चेहरे पर नहीं झलक रहा था. मीडिया कर्मियों ने जब बिलाल से घटना के विषय में सवाल किया तो वह कुछ भी नहीं कहा.