महामारी ने एक तरफ कहर ढाना शुरू किया और दूसरी ओर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर रोक लगना शुरू हो गया. कोरोना के कारण लोग काफी दिनों से घरों में बंद थे. जब कोरोना का प्रभाव कम हुआ तो लोगों को राहत मिली थी, लेकिन अब वही स्थिति हो गयी है. सुरक्षा को देखते हुए भगवान बिरसा">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%B8%E0%A4%BE_%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE">बिरसा
जैविक उद्यान को फिर से बंद कर दिया गया है. इससे लोगों में निराशा है. बता दें कि महीनों से बंद उद्यान कुछ दिन पहले ही खुला था. तब सैलानियों का स्वागत गुलदस्ता देकर किया गया था. लेकिन सरकार द्वारा जारी निर्देश के बाद फिर से बुधवार को बंद कर दिया गया. इसे भी पढ़ें- तमिल">https://english.lagatar.in/urvashi-rautela-becomes-the-most-expensive-actress-in-tamil-industry/46469/">तमिल
इंडस्ट्री की सबसे महंगी अभिनेत्री बनी Urvashi Rautela देखें वीडियो-
दूर से लोग आते हैं
अब सैलानी जू का आनंद नही ले पाएंगे. फिर से चिड़ियाखाना के गेट पर अगले आदेश तक के लिए ताला लगा दिया गया है. शहर में यह सैलानियों का बड़ा केंद्र है. यहां दूर से लोग सैर करने आते हैं. लेकिन अब बंद है. इसे भी पढ़ें- केंद्रीय">https://english.lagatar.in/union-minister-arjun-munda-corona-positive-tweeted-information/46516/">केंद्रीयमंत्री अर्जुन मुंडा कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
आमदनी बंद
इससे वहां आसपास ठेला लगानेवाले दुकानदारों के लिए मुश्किल हो गयी है. इसके खुलने से उन्हें हर दिन आमदनी हो रही थी. बताया जाता है कि उद्यान में निर्माण का का काम चल रहा है. उद्यान बंद होने से अब प्रेमी जोड़े रुक्का डैम की तरफ जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें- BECIL">https://english.lagatar.in/becil-vacancies-for-various-posts-8th-pass-candidates-will-also-be-able-to-apply/46490/">BECILने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, 8वीं पास उम्मीदवार भी कर सकेंगे आवेदन https://english.lagatar.in/16-people-arrested-for-illegal-collection-of-trucks-as-mining-officers-four-pistols-and-bullet-recovered/46507/
https://urdu.english.lagatar.in/raj-palivar-started-appearing-in-bjp-posters-but-still-far-away-from-campaigning/11073/
https://english.lagatar.in/age-cut-off-plea-rejected-in-the-jpsc-exam-hc-said-no-basis-is-formed/46513/