Birthday Special :  अरबाज खान ने ‘दरार’ फिल्म से की करियर की शुरुआत, 'दबंग' ने बदल दी उनकी जिंदगी

LagatarDesk :    अरबाज खान आज अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.  करियर से लेकर शादी और फिर तलाक तक अरबाज हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों में से एक हैं अरबाज. उन्हें फिल्मों में सलमान खान जितनी सफलता तो नहीं मिली. लेकिन अरबाज ने एक प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के तौर पर बॉलीवुड में अपनी दमदार पहचान बनाई. अरबाज ने फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स काफी अच्छे किये हैं.

नेगेटिव रोल से की थी करियर की शुरुआत

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/da-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />   बता दें कि अरबाज खान ने अपने करियर की शुरूआत बतौर हीरो नहीं बल्कि नेगेटिव रोल से की थी. उन्होंने 1996  में ‘दरार’ फिल्म से डेब्यू किया था. अरबाज ने इस फिल्म में अपने एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता था. दरार फिल्म में जूही चावला और ऋषि कपूर भी थे. इस फिल्म में अरबाज़ ने जूही चावला के पति का रोल करते नजर आये थे. फिल्म की कहानी काफी अलग थी.

‘प्यार किया तो डरना क्या’ के लिए मिला था बेस्ट सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/maxresdefault-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> दरार के बाद अरबाज ने ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में नजर आये. हालांकि इस फिल्म में लीड रोल सलमान खान को मिला था. इस फिल्म में अरबाज ने काजोल के बड़े भाई का रोल निभाया और अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग रोल अवॉर्ड भी मिला. बता दें कि अरबाज ने  कई फिल्मों में सलमान के भाई का किरदार निभाया.

दंबग फिल्म को अरबाज ने  किया प्रोड्यूस 

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/h.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> अरबाज ने हैलो ब्रदर, मां तुझे सलाम, गर्व, फ्रीकी अली, जैसी कई फिल्मों में काम किया. लेकिन दबंग फिल्म ने इनकी किस्मत बदल दी. इस फिल्म मक्खी चंद पांडे के रोल में इन्हें काफी पसंद किया गया. इसमें उन्होंने रोल भी प्ले किया था और साथ ही फिल्म को प्रोड्यूस भी किया था. अरबाज कई टीवी शो का भी हिस्सा रहे हैं. उन्होंने लॉफ्टर शो `कॉमेडी सर्कस` में बतौर जज नजर आये थे. वहीं सोनी टीवी के शो `पॉवर कपल` में वो मलाइका संग नजर आये थे.

टॉक शो पिंच को कर रहे हैं होस्ट

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/download-16.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> फिल्मों को प्रोड्यूस करने और एक्टिंग करने के साथ-साथ अरबाज खान एक बेहतरीन शो होस्ट भी हैं. वे टॉक शो पिंच के पहले सीजन को होस्ट कर चुके हैं. फिलहाल दूसरा सीजन भी काफी चर्चाओं में है. इन दिनों अरबाज अपने शो पिंच को लेकर भी चर्चा में हैं. उनके इस चैट शो को काफी पसंद किया जाता है. इस शो का पहला सीजन काफी सफल रहा था. वहीं दूसरे सीजन की भी काफी तारीफ हो रही है.

निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहें खान

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/arbaaz-khan-georgia-adraini-malaika-arora-main.jpg"

alt="" width="660" height="535" /> अरबाज खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. उन्होंने मलाइका अरोड़ा से 12 दिसंबर 1998 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात कॉफी एड शूट में हुई थी. फिर दोनों से एक-दूसरे को पांच साल तक डेट किया. फिर मलाइका और अरबाज ने शादी कर ली. उनका एक बेटा भी है अरहान. हालांकि अरबाज और मलाइका की शादी काफी सालों बाद टूट गयी.  ये आज तक किसी को पता नहीं चला कि अरबाज और मलाइका के तलाक की असली वजह क्या थी. 2017 में दोनों अलग हो गये थे. इनके तलाक ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. इन दिनों मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. वहीं अरबाज का नाम जॉर्जिया एंड्रियानी से जोड़ा जा रहा है.   [wpse_comments_template]