झारखंड सरकार पर भाजपा का हमला, कहा – नियुक्ति व शराब नीति दोनों गलत

Ranchi: झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की नियुक्ति नीति और शराब नीति दोनों ही गलत दिशा में जा रही है. अजय साह ने सवाल उठाया कि बिना स्थानीय नीति के शिक्षक नियुक्ति नियमावली कैसे बनाई जा सकती है? उन्होंने कहा कि सरकार ने साढ़े पांच वर्षों में स्थानीय नीति बनाने में विफल रही है, लेकिन स्थानीयता के नाम पर राजनीति चमकाने का मौका नहीं छोड़ती. इसे भी पढ़ें -कैबिनेट">https://lagatar.in/cabinet-decision-retail-sale-of-liquor-in-the-state-in-the-hands-of-private-players-new-production-policy-approved/">कैबिनेट

का फैसलाः राज्य में शराब की खुदरा बिक्री प्राइवेट प्लेयर के हाथों में, नई उत्पादन नीति को मंजूरी
शराब नीति - एक नए घोटाले की तैयारी
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि नई शराब नीति एक नए घोटाले की जमीन तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती तो इस नीति को महिला सशक्तिकरण का माध्यम बना सकती थी, लेकिन इसके बजाय यह राजस्व उगाही का साधन बन गई है.
कांग्रेस की दोहरी राजनीति
अजय साह ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस जिन मुद्दों को लेकर आज आंदोलन की बातें कर रही है, उन्हीं विषयों पर सत्ता में रहते हुए मौन रही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति सिर्फ स्वार्थ की राजनीति है, न कि जनहित की.
भाजपा जनता के सामने सच्चाई लाती रहेगी
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा जनता के सामने सच्चाई लाती रहेगी और कांग्रेस के हर झूठ का जवाब तथ्यों के साथ देती रहेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झारखंड की जनता से सात गारंटी देने का वादा किया था, लेकिन उनमें से एक भी वादा आज तक पूरा नहीं हुआ. इसे भी पढ़ें -JSSC-CGL">https://lagatar.in/jssc-cgl-paper-leak-cid-court-refuses-to-grant-bail-to-krishna-snehi/">JSSC-CGL

पेपर लीक : कृष्णा स्नेही को बेल देने से CID कोर्ट का इनकार