भाजपा का अधिवेशन : राम मंदिर पर प्रस्ताव पारित, पीएम ने कहा, कांग्रेस भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टीकरण और अस्थिरता की जननी

 New Delhi :  प्रधानमंत्री  मोदी ने रविवार को कांग्रेस को भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टीकरण और अस्थिरता की जननी करार दिया और कहा कि वह इतनी हताश हो गयी है कि उसके पास भारतीय जनता पार्टी   के वैचारिक विरोध का भी साहस नहीं रह गया है, इसलिए गाली-गलौज और मोदी के खिलाफ झूठे आरोप’ ही उसका एकमात्र एजेंडा बन गया है. नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें
       

 कांग्रेस से देश को बचाना भाजपा के हर कार्यकर्ता का दायित्व

भाजपा के दो-दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस से देश को बचाना भाजपा के हर कार्यकर्ता का दायित्व है, क्योंकि उसका इतिहास सभी के सामने है. उन्होंने कहा, कांग्रेस अस्थिरता, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की भी जननी है. सत्तर के दशक में जब देश में कांग्रेस के विरुद्ध गुस्सा बढ़ना शुरू हुआ तो उसने अस्थिरता का सहारा लिया. हर दल व नेता की सरकार को उसने अस्थिर किया. आज भी यह लोग अस्थिरता पैदा करने के लिए नयी-नयी साजिशें रच रहे हैं.

कांग्रेस के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं  

विपक्षी गठबंधन इंडिया पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि इस गठबंधन की भी यही पहचान है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास विकास का न तो कोई एजेंडा नहीं है और न ही इसका कोई रोडमैप है. कांग्रेस पर देश को भाषा और कभी क्षेत्र के आधार पर बांटने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उसका एक सबसे बड़ा पाप यह रहा है कि वह देश की सेना का मनोबल तोड़ने से भी पीछे नहीं रही है.

सेना की हर उपलब्धि पर कांग्रेस ने हर बार उस पर सवाल खड़े किये

उन्होंने आरोप लगाया, भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और सामरिक शक्ति को नुकसान पहुंचाने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. जब भी देश के रक्षा क्षेत्र में कोई काम हुआ, जब भी हमारी सेना ने कोई उपलब्धि हासिल की तो कांग्रेस ने हर बार उस पर सवाल खड़े किये. हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को लेकर पांच साल पहले कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवालों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आज यह मजबूती से आगे बढ़ रहा है और उसका बाजार मूल्य भी कितना बढ़ गया है.

सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की, बालाकोट स्ट्राइक की, कांग्रेस ने सवाल उठाये

उन्होंने कहा कि जब सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की, बालाकोट स्ट्राइक की,  तो उसके पराक्रम पर भी कांग्रेस ने सवाल उठाए थे और सफलता के प्रमाण मांगे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस भारतीय सेना के अपमान का कोई मौका नहीं छोड़ती है.   उन्होंने कहा, वह (कांग्रेस) इतनी हताश है कि उसमें सैद्धांतिक या वैचारिक विरोध का साहस भी नहीं बचा है. इसलिए गाली-गलौज और मोदी पर झूठे आरोप ही उनका एकमात्र एजेंडा बन गया है.

सबका साथ, सबका विकास ही हमारा मंत्र  

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा को सिर्फ सरकार बनाने के लिए लोगों को नहीं जोड़ना है, बल्कि देश बनाने के लिए लोगों को जोड़ना है. उन्होंने कहा, ‘‘जो (लोग) किसी भी कारण से अब भी भाजपा से दूर हैं उन तक हमें पहुंचना है. सबका साथ, सबका विकास ही हमारा मंत्र है. हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने जो सपने देखे हैं, हमें उन्हें पूरा करने का समय आ गया है और इसके लिए भाजपा जरूरी है.

जनता कह रही है कि भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई होती रहे

उन्होंने कहा, ‘आज देश की जनता कह रही है कि भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई होती रहे, इसलिए भाजपा सरकार जरूरी है. महंगाई पर लगाम लगी रहे, देश के दुश्मनों में डर बना रहे, निवेश और नौकरी के अवसर बढ़ते रहे, भारत तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बने, भारत में तेजी से बुनियादी अवसंरचना का विकास हो. आत्मनिर्भर भारत अभियान सफल हो, करोड़ों भारतीयों को मुफ्त राशन मिलता रहे, किसानों को सम्मान निधि मिलती रहे, शत-प्रतिशत लाभार्थी तक तेजी से लाभ पहुंचती रहे...इसके लिए भाजपा सरकार जरूरी है. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अबकी बार 400 पार’ के नये संकल्प के साथ अपने क्षेत्र में जुट जाने का आह्वान भी किया.      

विपक्ष के नेता भी अगली बार मोदी सरकार बोल रहे हैं...

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज विपक्ष के नेता भी अगली बार मोदी सरकार बोल रहे हैं और अगली बार राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार, 400 पार के नारे लगा रहे हैं. उन्होंने कहा, राजग को 400 पार करने के लिए भाजपा को 370 के मील का पत्थर पार करना ही होगा.

हम छत्रपति शिवाजी को मानने वाले लोग हैं

उन्होंने कहा, हम तो छत्रपति शिवाजी को मानने वाले लोग हैं. जब छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ तो उन्होंने यह नहीं सोचा कि अब सत्ता मिल गयी है तो चलो उसका आनंद लो. उन्होंने अपना मिशन जारी रखा. प्रधानमंत्री ने कहा, मैं अपने सुख वैभव के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं. मैं भाजपा सरकार का तीसरा टर्म, सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा हूं. मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं`. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश मानता है 10 साल का उनका कार्यकाल आरोपमुक्त रहा है.

राम मंदिर का निर्माण कर हमने 5 सदियों का इंतजार खत्म किया

पीएम मोदी ने कहा, जो काम सदियों से लटके थे, हमने उनका समाधान करने का साहस दिखाया है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कर हमने 5 सदियों का इंतजार खत्म किया है. गुजरात के पावागढ़ में 500 साल बाद धर्म ध्वजा फहराई गयी है. 7 दशक बाद हमने करतारपुर साहिब राहदारी खोली है. 7 दशक के इंतजार के बाद देश को आर्टिकल 370 से मुक्ति मिली है.

अधिवेशन में अयोध्या राम मंदिर पर एक प्रस्ताव पारित किया गया

इससे पहले राष्ट्रीय अधिवेशन में अयोध्या राम मंदिर पर एक प्रस्ताव पारित किया गया , जिसमें कहा गया कि यह अगले 1,000 वर्षों के लिए भारत में राम राज्य की स्थापना का संकेत है. प्रस्ताव में कहा गया है, अयोध्या की प्राचीन पवित्र नगरी में श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण देश के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवशाली उपलब्धि है. इसमें कहा गया है कि यह अधिवेशन प्रधानमंत्री के नेतृत्व को दिल से बधाई देता है. प्रस्ताव में कहा गया कि कि भारत के संविधान की मूल प्रति में भी मौलिक अधिकारों के खंड पर जीत के बाद अयोध्या लौटने पर भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी की तस्वीर इस बात का प्रमाण है कि भगवान श्रीराम मौलिक अधिकारों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं. [wpse_comments_template]