Ranchi: पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान कर गृह मंत्री अमित शाह ने कुकृत्य किया है,. जब इसका विरोध किया गया तो षड़यंत्र के तहत नेता विपक्ष राहुल गांधी पर झूठे आरोपों में एफआईआर दर्ज करवा दी. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. सड़क से लेकर सदन तक कांग्रेस इसका विरोध करेगी. नौटंकी और झूठे नाटक की आड़ में नेता विपक्ष राहुल गांधी के ऊपर जो फर्जी केस दर्ज किया गया है उसे अविलम्ब वापस लिया जाए. लोकसभा अध्यक्ष को चाहिए की वीडियो फुटेज जारी करे ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. इसे भी पढ़ें - बिजली">https://lagatar.in/electricity-department-cut-off-the-power-supply-of-sp-mp-zia-ur-rehman-barks-residence-and-imposed-a-fine-of-rs-1-crore-91-lakh/">बिजली
विभाग ने सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास की बिजली काटी, एक करोड़ 91 लाख का जुर्माना लगाया