भाजपा ने दी सरयू को नसीहतः बोरिया-बिस्तर समेट चलें जाएं जमशेदपुर

Ranchi : भाजपा ने निर्दलीय विधायक सरयू राय को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र (जमशेदपुर) बोरिया बिस्तर लेकर जाने की नसीहत दी है. पूर्व मेयर सह भाजपा नेता चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि पहले सरयू राय ने कहा था कि वह धनबाद से चुनाव लड़ेंगे, जनता का समर्थन मिल रहा है. इसके बाद वह चुनाव नहीं लड़े. बयानबाजी से लोकतंत्र नहीं चलता है. उनका हाल राजा पीटर जैसा है, उन्हें अपने क्षेत्र जमशेदपुर जाना चाहिए. यहं से बोरिया बिस्तर समेट अपने विधानसभा क्षेत्र जाएं. इसे भी पढ़ें - तेजस्वी">https://lagatar.in/tejashwi-on-jharkhand-tour-tomorrow-will-address-four-election-meetings/">तेजस्वी

कल झारखंड दौरे पर, चार चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

सरयू राय ने क्या लगाया आरोप

दरअसल सरयू राय ने आरोप लगाया था कि ढुल्लू महतो ने लेढीडूमर और दरिदा में जेल से ऊंची दीवार बना कर 50 से अधिक रैयत किसानों की जमीन पर कब्जा किया है. 200 एकड़ जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण करा दी है. किसानों पर दबाव बना रहे हैं कि वह जमीन सस्ती दामों पर बेच दे. जो किसान विरोध कर रहे हैं. उसे धमकी मिल रही है. सरयू ने कहा कि जमीन रैयतों की है, इसका कागजी प्रमाण है. इसे भी पढ़ें -महंगाई">https://lagatar.in/inflation-at-its-peak-anger-among-youth-due-to-lack-of-employment-rajkumar/">महंगाई

चरम पर, रोजगार नहीं मिलने से युवाओं में आक्रोश : राजकुमार
[wpse_comments_template]