Ramgarh: खटाल संचालक दूध विक्रेताओं की अहम बैठक गुरुवार को शहर के कुम्हार टोली में हुई. इसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता व रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस उपस्थित हुए. ज्ञात हो कि प्रशासन द्वारा रामगढ़ के खटाल संचालक दूध विक्रेताओं को यह निर्देश मिला है कि वह अपनी गाय, भैंस, बछड़े आदि को निर्धारित नए समय पर ही चराने ले जाएं. जिसके कारण विगत कुछ दिनों से इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूध विक्रेताओं ने धनंजय को अपनी समस्यों से अवगत कराया. दूध विक्रेताओं की समस्याओं को गौर से सुनने के बाद धनंजय ने कहा कि सरकारी आदेश के बाद से इन विक्रेताओं का व्यापार प्रभावित हो रहा है. जिसके कारण रामगढ़ में दूध की कमी हो रही है. जल्द ही संबंधित पदाधिकारियों को संपर्क कर इनकी समस्या के समाधान का प्रयास करेंगे. इसे भी पढ़ें - बंगाल">https://lagatar.in/former-bengal-cm-budhadev-bhattacharya-passed-away-was-ill-for-a-long-time/">बंगाल
के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन, लंबे समय से थे बीमार [wpse_comments_template]