भाजपाई कान खोलकर सुन लें, अंबेडकर हमारे Fashion, Passion, Motivation है : तेजस्वी

Patna :  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर दिये गये बयान पर संसद के अंदर और बाहर विपक्ष का हंगामा जारी है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने अमित शाह के बयान की घोर निंदा की है. भाजपा-आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले इनलोगों ने महात्मा गांधी जी को गाली दी, फिर जननायक कर्पूरी ठाकुर को दी, फिर नेहरू को दी और अब अंबेडकर को गाली दे रहे हैं. इनके पास कोई महापुरुष तो है नहीं, आजादी में इनका कोई योगदान तो रहा नहीं, केवल नफरत फैलाना, भाई को भाई से लड़ाना, यही काम में लगे रहते हैं. अब ये लोग महापुरुषों के नाम को बदनाम करने में लगे हैं. कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर हमारे Fashion (फैशन) भी है, Passion (जुनून) भी है, Inspiration व Motivation (प्रेरणा) भी है. किसी भी हाल में हम उनका अपमान सहने वाले नहीं है. तेजस्वी यादव ने अमित शाह के बॉडी लैग्वेज और भाषा पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि 17 सेकेंड में ही पता चल जाता है कि उनकी मानसिकता क्या है. ये लोग बाबा अंबेडकर के नाम को बदनाम करना चाहते हैं. पूर्व में भी इन लोगों ने महात्मा गांधी, कर्पूरी ठाकुर और नेहरू को बदनाम किया है.

इनका देश के महापुरुषों को अपमानित करने का यह भयावह तरीका है 

तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट कर भाजपा वालों को चेतावनी दी है. वीडियो के साथ राजद नेता ने कैप्शन में लिखा कि भाजपाई कान खोलकर सुन लें, बाबा साहेह अंबेडकर हमारे Fashiom (फैशन) भी है, Passion (जुनून) भी है, Inspiration व Motivation (प्रेरणा) भी है. तेजस्वी ने आगे कहा कि आरएसएस और बीजेपी वालों ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी को गाली दी, फिर जननायक कर्पूरी ठाकुर को दी, फिर नेहरू को दी और अब अंबेडकर को गाली दे रहे हैं. इनके अपने तो सब नेता माफीवीर रहे, इसलिए ये देश के महापुरुषों को अपमानित करने का इनका भयावह तरीका है. https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1869302836510490633