सारंगी का आरोप-राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का मारा, जो मेरे ऊपर गिर गये
इस संबंध में भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा कि मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था. तभी राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया. वह मेरे ऊपर गिर गया और मैं जमीन पर नीचे गिर गया. जिससे मैं चोटिल हो गया. https://twitter.com/ANI/status/1869616070325383638राहुल ने कहा- मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे भाजपा सासंद
इन आरोपों पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो भाजपा सासंद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे. मुझे धकेल रहे थे. धमका रहे थे, तो यह हुआ है. लेकिन धक्का मुक्की से हमें कुछ होता नहीं है. उन्होंने कहा कि यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है. लेकिन बीजेपी के सांसद मुझे रोक रहे थे. सेंट्रल इश्यू के सवालों पर राहुल ने कहा कि वे (भाजपा) संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं. बाबा साहेब आंबेडकर के इतिहास को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं. https://twitter.com/AHindinews/status/1869621599873515539विपक्ष वाले संसद को अपनी जागीर समझते
इस पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि हमारे 2 सांसदों को गंभीर चोटें लगी है. 4-5 सांसदों ने आकर शिकायत दर्ज कराई है. मकर द्वार पर आज बीजेपी-एनडीए सांसदों ने पहली बार प्रदर्शन किया. कहा कि विपक्ष को लगा ये उनकी जागीर है. वे भीड़ को चीरते हुए आये. विपक्ष के नेता को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए.
https://twitter.com/AHindinews/status/1869641714992050599संसद की मर्यादा तार-तार, गुंडागर्दी पर उतर आये हैं राहुल : शिवराज
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रताप चंद्र सारंगी जी को देखकर मन पीढ़ा से भर गया है. संसद के इतिहास का ये काला दिन है. मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी गयी. राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है, उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता. अब वे ऐसी गुंडागर्दी करेंगे. ऐसा आचरण आज तक भारत की संस्कृति इतिहास में देखा नहीं गया. उनके लिए एक पाठशाला में ट्रेनिंग देनी चाहिए कि लोकतंत्र में आचरण कैसा होता है. हम इस गुंडागर्दी की निंदा करते हैं. https://twitter.com/AHindinews/status/1869637713881878814https://twitter.com/AHindinews/status/1869635031045656847
कांग्रेस ने नीला कपड़ा पहनकर निकाला विरोध मार्च
दरअसल गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर बयान दिया था. तब से विपक्ष के लोग इसका विरोध कर रहे हैं. इंडि गठबंधन ने बुधवार को भी संसद के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया था और अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. आज भी संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले इंडिया गठबंधन के सांसदों ने नीले कपड़े पहनकर आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में संसद परिसर में विरोध मार्च निकाला. यह मार्च संसद में आंबेडकर की प्रतिमा से मकर द्वार तक किया गया. इंडि गठबंधन के सांसदों ने संसद भवन के मकर द्वार की दीवार पर चढ़कर भी विरोध प्रदर्शन किया और राज्यसभा में अमित शाह द्वारा आंबेडकर पर की गयी टिप्पणी के लिए उनसे माफी मांगने और इस्तीफे की मांग की. https://twitter.com/AHindinews/status/1869618492821196850https://twitter.com/AHindinews/status/1869618135323836590