झारखंड सरकार की कफन योजना पर भाजपा ने जताई आपत्ति

Ranchi: पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने राज्य सरकार द्वारा कफन योजना को पुनः शुरू करने पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय सरकार की विफलता और असंवेदनशीलता को दर्शाता है. इसे भी पढ़ें -रातू">https://lagatar.in/there-will-be-no-jam-on-ratu-road-now-vehicles-will-run-fast-soon/">रातू

रोड पर अब नहीं लगेगा जाम, जल्द दौड़ेंगी सरपट गाड़ियां
सरकार की प्राथमिकता पर सवाल अमर बाउरी ने सवाल किया कि क्या झारखंड सरकार अब मरीजों को बचाने की उम्मीद छोड़ चुकी है और क्या उनकी प्राथमिकता अब जीवन बचाने के बजाय मृत्यु के बाद की औपचारिकताओं तक सीमित हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह बाउरी ने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि सरकार को ऐसी योजनाएं बनानी चाहिए, जो जीवन की रक्षा करें, न कि मृत्यु के बाद की व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करें. उन्होंने कहा कि जनता को जीवन चाहिए, कफन नहीं. सरकार की स्वास्थ्य नीति पर आरोप श्री बाउरी ने आरोप लगाया कि झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरी तरह से आत्मसमर्पण कर दिया है. यह निर्णय सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है. इसे भी पढ़ें - वक्फ">https://lagatar.in/now-hearing-on-waqf-law-tomorrow-sc-seeks-response-from-government-on-behalf-of-waqf-by-user-rejects-demand-to-stay-the-law/">वक्फ

कानून पर अब सुनवाई कल, SC ने सरकार से वक्फ बाई यूजर पर जवाब मांगा, कानून पर रोक से इनकार