बीजेपी बताए, 11 लाख राशन कार्ड रद्द कर क्यों छीना गरीबों का निवाला, हमनें 15 लाख लाभुकों को जोड़ा :सीएम

Ranchi: जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन के पक्ष में चुनावी प्रचार के लिए मधुपुर पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के गरीबों का निवाला छीनने का बीजेपी पर आरोप लगाया है. मारगोमुंडा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हेमंत ने पूछा है कि, बीजेपी बताएं कि उन्हें गरीब का निवाला इतना क्यूं अखर रहा था कि उन्होंने 11 लाख गरीबों से राशन छीन लिया था ? मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार झारखंड की गरीब जनता की सरकार है. यही कारण है कि सत्ता में आते ही 15 लाख नये लाभुकों को राशन कार्ड से जोड़ा. इसी तरह युवाओं, किसानों सहित सभी वर्गों के हितों के लिए काम किये जा रहे है. मुख्यमंत्री ने मधुपुरवासियों से अपील है कि आगामी 17 अप्रैल को वे 2 नंबर पर तीर-कमान को अपना आशीर्वाद देकर सरकार को और मजबूत करें.

इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://english.lagatar.in/dhanbad-for-private-patients-treatment-will-also-be-provided-in-5-private-hospitals-from-april-10/47985/">धनबाद:

कोविड मरीजों के लिए 10 अप्रैल से 5 निजी अस्पतालों में भी होगी इलाज की व्यवस्था

‘आज मधुपुर के घर-घर में हैं हाजी साहब’

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मधुपुर की जनता पर उन्हें पूरा भरोसा है. आज दिवंगत हाजी हुसैन साहब अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन वे हमारे दिलों में हमेशा बने रहेंगे. मधुपुर की जनता ने हाजी हुसैन साहब को पूरे मान-सम्मान के साथ ना सिर्फ मंत्री और विधायक बनाया, बल्कि उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा की नींव इनती मजबूत कर दी है कि आज मधुपुर के घर-घर में वे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि यहां की जनता विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देगी और झारखंड मुक्ति मोर्चा और यूपीए के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाएगी.

इसे भी पढ़ें- रिम्स">https://english.lagatar.in/the-beds-were-not-empty-in-the-rims-patients-of-corona-who-were-suffering-in-an-ambulance-see-the-picture/47972/">रिम्स

में खाली नहीं थे बेड, एंबुलेंस में तड़पते रहे कोरोना के मरीज, देखिये तस्वीर

‘अमन-चैन, शांति और सौहार्द पसंद करते मधुपुरवासी

मुख्यमंत्री ने कहा कि मधुपुर की पहचान अमन-चैन, शांति और सौहार्द के लिए रही है. लेकिन कुछ ताकतें इसमें विघ्न डालने की कोशिश कर रही है. जेएमएम उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देगा. उन्हें इसका करारा जवाब दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://english.lagatar.in/corona-news-diary-09-april-politics-about-corona-vaccine-situation-in-crematorium-high-court-comment-read-14-news-of-jharkhand-and-all-over-the-country/47854/">कोरोना

न्यूज डायरी | 09 April | कोरोना वैक्सिन को लेकर राजनीति, श्मशान घाट के हालात, हाई कोर्ट की टिप्पणी के अलावा पढ़े झारखंड और देश भर की 14 खबरें

दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने हेतु पुत्र को बिन विधायक बनाया गया मंत्री

जेएमएम नेता ने कहा कि आंदोलनकारियों को मान-सम्मान देने में पार्टी कभी पीछे नहीं हटी है. इस राज्य के लिए कई आंदोलनकारियों ने अपनी शहादत दी है. हमारी पार्टी इन शहीदों के सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प ले रखा है. उन्होंने कहा कि राज्य के लिए शहादत देने वालों के लिए पार्टी साल के 365 दिन शहादत दिवस मनाती है और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देती है. इसी क्रम में दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पुत्र को बिना विधायक के ही मंत्री पद देने का काम किया है. अब मधुपुर की जनता यह तय करेगी कि वे हफीजुल को किस तरह भारी बहुमत से जीत दिलाते हैं.

इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://english.lagatar.in/bokaro-24-people-booked-for-violation-of-guidelines-of-kovid-19-also-fined/47974/">बोकारो:

कोविड-19 के गाइडलाइन के उल्लंघन में 24 लोगों पर केस दर्ज, जुर्माना भी लगा

‘अब बीजेपी की चाल नहीं चलने वाली, जनता सबकुछ जान चुकी

इस दौरान हेमंत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि येन-केन प्रकारण सत्ता में बने रहने के लिए भाजपा हर तिकड़म अपनाती है. कभी दूसरे पार्टियों को तोड़ती है, तो कभी विधायकों और सांसदों को पैसे के बल पर खरीदती है. लेकिन 2019 के चुनाव में यहां की जनता ने एक ऐसी सरकार बनाई है जो अलग झारखंड राज्य बनने के बाद से सबसे मजबूत सरकार है. यहां भाजपा की कोई चाल नहीं चलने वाली है. जनता सबकुछ समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में काफी अंतर है. यह आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यकों का हक औऱ अधिकार छीनने का काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें- दुमका:">https://english.lagatar.in/dumka-jewelry-shop-sealed-for-7-days-on-violation-of-corona-guideline/47976/">दुमका:

कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर ज्वेलरी की दुकान 7 दिन के लिए सील

हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के लोगों को उनका हक औऱ अधिकार देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. सरकार ने कई ऐसी योजनाएं शुरू की हैं, जो राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी. इसमें 15 लाख अतिरिक्त परिवारों को राशन कार्ड देना, किसानों का ऋण माफी, धोती-साड़ी योजना, युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल (जेपीएससी को विवादरहित बनाने की पहल) प्रमुखता से शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- बिना">https://english.lagatar.in/corona-being-examined-in-bokaro-sadar-hospital-without-wearing-ppe-kit/47920/">बिना

PPE किट पहने बोकारो सदर अस्पताल में हो रही है कोरोना की जांच