ममता का मोदी सरकार पर आरोप, पश्चिम बंगाल जीतने के लिए भाजपा ने देश भर में कोरोना फैला दिया

Kolkata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज शुक्रवार को दुर्गापुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.  ममता बनर्जी ने कहा कि पूरे देश में कोरोना वायरस फैल रहा है और ऑक्सिजन की कमी है.  आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में ऑक्सिजन की किल्लत है और उसकी आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के हिस्से की ऑक्सिजन वहां डायवर्ट कर दी.
दुर्गापुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल को जीतने के लिए, भारतीय जनता पार्टी ने देश भर में कोरोनो वायरस संक्रमण फैला दिया है. हमारी ऑक्सिजन आपूर्ति श्रृंखला को उत्तर प्रदेश की ओर डायवर्ट कर दिया गया है.

 केंद्र सरकार बंगाल की स्थिति को खराब करना चाहती है


ममता ने कहा, `बीजेपी शासित राज्यों में ऑक्सिजन की आपूर्ति श्रृंखला को बनाए रखा जा रहा है।. राज्य में केवल 20,000 ऑक्सीजन सिलेंडर हैं.  हमें ऑक्सिजन कहां से मिलेगी? केंद्र सरकार बंगाल की स्थिति को खराब करना चाहती है.   कहा कि केंद्र सरकार की लापरवाही के कारण COVID-19 मामलों में वृद्धि हुई है.  WHO ने पहले ऑक्सिजन स्टॉक करने के निर्देश दिये थे,  लेकिन केंद्र सरकार ने ऐसा नहीं किया.  उन्होंने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि देश में दवा की कमी है, फिर भी वह दूसरे देशों में दवा भेज रहे हैं.


  चुनाव आयोग पर लगाया आरोप


ममता बनर्जी ने कहा,  चुनाव आयोग तो सिर्फ बीजेपी के कहने पर चलता है. बता दें कि  चुनाव आयोग ने बंगाल में रोडशो और पदयात्राओं समेत बड़ी चुनाव रैलियों पर रोक लगाई है. इस पर ममता बनर्जी ने कहा, मुझे लोगों के लिए यह स्वीकार है.  चुनाव आयोग तो सिर्फ बीजेपी के कहने पर चलता है,. बता दें कि बंगाल में सातवें और आठवें चरणों का मतदान 26 और 29 अप्रैल को होगा. मतगणना 2 मई को होगी

पीएम की बैठक में शामिल नहीं हुईं ममता


  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोविड-19 की स्थिति को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल नहीं हुई.  उनकी जगह मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय  शामिल हुए.

https://lagatar.in/kejriwal-leaked-meeting-talks-pm-modi-reprimanded-apologized/53945/

/> 
https://lagatar.in/corona-case-amicus-curiae-harish-salve-separated-himself-from-the-case/53905/