कांग्रेस ने खौफनाक साजिश की थी- दीपक प्रकाश
दीपक प्रकाश ने कहा कि पंजाब सरकार के द्वारा सुनियोजित तरीके से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में जानबूझ कर चूक की. इसलिए बीजेपी के कार्यकर्ता हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर कांग्रेस की गंदी, देशविरोधी राजनीति का विरोध कर रहे हैं. लोकतंत्र में विरोध का अधिकार सभी को है, लेकिन पंजाब मामले में कांग्रेस की साजिश खौफनाक रही थी. इसे भी पढ़ें-भोजपुरी">https://lagatar.in/bhojpuri-vikas-parishad-demonstrated-at-dc-office-in-protest-against-neglect-of-bhojpuri-language/">भोजपुरीभाषा की उपेक्षा के विरोध में भोजपुरी विकास परिषद ने डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन
संजू प्रधान मॉब लिंचिंग की सीबीआई जांच हो- आशा लकड़ा
मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि सिमडेगा में दलित युवक संजू प्रधान को अधमरा कर जिंदा जला दिये जाने की घटना भयावह है. मामले की सीबीआई जांच हो. वहीं पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में किसी बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम देने की नीयत थी. पीएम की सुरक्षा में जानबूझ कर बड़ी चूक की गयी. कांग्रेस को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-11-january-resignations-in-bjp-accused-on-khalari-co/">शामकी न्यूज डायरी।।11 जनवरी।। BJP में इस्तीफों की झड़ी।खलारी CO पर लगा आरोप। लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव। बेमौसम बारिश ने बढ़ायी ठंड। बिहार के अलावा कई वीडियो।। [wpse_comments_template]