alt="" width="1599" height="899" /> रक्तदान शिविर के दौरान होपवेल हॉस्पिटल के सदस्य[/caption]
मानवीय कार्य है रक्तदान
होपेवेल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ शाहबाज़ आलम ने कहा कि रक्तदान बड़ा मानवीय कार्य है. इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. ब्लड की जरूरत का एहसास तब होता है जब मरीज़ को ब्लड चढ़ाने की जरूरत पड़ती है और उस वक्त कोई डोनर नहीं मिलता है. इसे पढ़ें-हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-one-arrested-jailed-in-tractor-death-case/">हजारीबाग:ट्रैक्टर से महिला को कुचलने का मामला, एक गिरफ्तार
अंजुमन इस्लामिया के द्वारा जल्द ही मेगा रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
मुख्य अतिथि अंजुमन इस्लामिया रांची के अध्यक्ष मोख्तार अहमद ने कहा कि रक्तदान को समाज में प्रचलित करने के लिए ‘लहू बोलेगा’ अभियान में लगी हुई है. उसी कड़ी में होपवेल हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल जल्द ब्लड बैंक की स्थापना को लेकर आगे बढ़ रहा है. साथ ही अंजुमन इस्लामिया रांची के द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-induction-program-in-guru-nanak-college-information-given-about-national-education-policy/">धनबाद: गुरुनानक कॉलेज में इंडक्शन प्रोग्राम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति की दी गई जानकारी