को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी, लड़कियों की कानूनी विवाह आयु 21 वर्ष होगी
BNI रांची 18 से करेगा दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता ‘स्मैश’ का आयोजन
Ranchi : आगामी 18 एवं 19 दिसंबर को BNI रांची के द्वारा दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता ‘स्मैश’ का आयोजन JSCA प्रांगण में किया जायेगा. BNI रांची के कार्यकारी निदेशक अंकित जैन ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि इस खेल प्रतियोगिता में बैडमिंटन के साथ-साथ स्क्वॉश एवं टेबल टेनिस भी खेला जाएगा. बीएनआई, रांची से जुड़े सदस्य इसमें भाग लेंगे. BNI रांची क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आठ चैप्टर इसमें भाग ले सकेंगे.मालूम हो कि BNI एक व्यापारियों,व्यवसायियों का संगठन है जहां पर अलग-अलग व्यावसायिक क्षेत्रों से जुड़े लोग इसकी सदस्यता लेकर एक दूसरे के व्यापार में निर्दिष्टता एवं सम्प्रेषण के माध्यम से सहयोग करने का काम करते हैं. इस समय बीएनआई रांची इकाई से 460 से अधिक जाने माने, प्रतिष्ठित, युवा, हर प्रकार के व्यवसायी जुड़ें हैं और एक दूसरे के समर्थन से अपने व्यापार का विस्तार कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें-प्रस्ताव">https://lagatar.in/central-cabinet-approves-the-proposal-legal-marriage-age-of-girls-will-be-21-years/">प्रस्ताव
को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी, लड़कियों की कानूनी विवाह आयु 21 वर्ष होगी
को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी, लड़कियों की कानूनी विवाह आयु 21 वर्ष होगी