Bokaro: औद्योगिक क्षेत्र बालीडीह में संचालित सुंदरम स्टील प्राइवेट लिमिटेड से दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है. कारखाना चलाने के एवज में रंगदारी के साथ धमकी भी दी गई है कि, कारखाना में काम करने वाले मजदूर उनकी मर्जी के होने चाहिए. मजदूर का वेतन भी वही भुगतान करेंगे. साथ ही कारखाना में मटेरियल की सप्लाई भी उनके जिम्मे होनी चाहिए. अन्यथा कारखाना बंद करवा देने की धमकी दी गई है. कारखाना प्रबंधक अनुराग सिंघानिया के शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार रात रंगदारी मांगने का प्राथमिकी दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://english.lagatar.in/scrap-stolen-from-bokaro-steel-plant-two-youth-arrested-with-45-kg-copper/47495/">बोकारो
इस्पात संयंत्र से स्क्रैप की चोरी, 45 किलोग्राम कॉपर के साथ दो युवक गिरफ्तार
शिकायत पर केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
मामले में निवर्तमान जिला परिषद सदस्य व निशा हेम्ब्रम उनके पति बीएसलकर्मी अरबिंद हेम्ब्रम, सहयोगी अरुण सिंह, राजेश सिंह, सुनील सिंह एवं चार पांच अन्य को आरोपी बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपी कारखाना में लगातार व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं. कारखाना में घुसकर मजदूरों के साथ मारपीट भी की जा रही है. आरोपियों की हरकत से कारखाना चलाना मुश्किल हो रहा है. एसपी चंदन कुमार झा के आदेश पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://english.lagatar.in/bokaro-married-woman-gave-her-life-by-jumping-from-telmochho-bridge-was-upset-due-to-family-feud/47459/">बोकारो:
विवाहिता ने तेलमोच्चो पुल से कूदकर दी जान, पारिवारिक कलह से थी परेशान