बोकारो : काला पत्थर में 3 लाख 11 हजार रूपये में मिलेगी घर, 640 यूनिट आवासों का होगा निर्माण

Bokaro : चास नगर निगम प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी वर्टिकल थ्री के तहत चास प्रखंड के काला पत्थर में 640 यूनिट आवास का निर्माण कराएगी. इसकी जानकारी चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने दी. इसे भी पढ़ें -नेताजी">https://lagatar.in/netaji-subhash-chandra-boses-125th-birth-anniversary-boses-memories-related-to-jharkhand/20106/">नेताजी

सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती, झारखंड से भी जुड़ी हैं बोस की यादें

17 जून 2015 से पहले रहने वाले लोगों को मिलेगा आवास

उन्होने पीएम आवास शहरी की जानकारी मीडिया के माध्यम से जनता को दी. बताया कि इस योजना में वैसे लोग लाभ ले पाएंगे. जो 17 जून 2015 से पहले यहां निवास कर रहे हो. उन्होंने बताया कि जो लोग इस आवास का लाभ लेंगे उनका सालाना इनकम 3 लाख होनी चाहिए.

प्रति आवास ₹5 लाख 61  खर्च आएगा

उन्होंने बताया कि इन आवासों को बनाने में प्रति आवास ₹5 लाख 61  खर्च आएगा. जिसमें से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ढाई लाख रुपये दिया जाएगा और बाकी बची रकम ₹3 लाख11 हजार लाभुक को देना होगा. इसे भी पढ़ें -जानिए">https://lagatar.in/know-why-two-english-alphabets-i-and-o-are-not-used-on-the-number-plate-of-vehicles-in-india/20102/">जानिए

क्यों भारत में वाहनों के नंबर प्लेट पर इंग्लिश के दो अल्फाबेट I और O नहीं किए जाते इस्तेमाल

बैंकों से भी ऋण लेकर आवास ले सकते हैं

उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति इस योजना में आवास का लाभ लेना चाहते हैं. उनको ₹5 हजार जमा कर सहमति व्यक्त करनी होगी. साथ ही 15 दिनों के अंदर ₹20 हजार जमा करना होगा. उन्होंने बताया कि आवास लेने वाले लाभुक बैंकों से भी ऋण लेकर आवास ले सकते हैं.

इस योजना की शुरुआत हो चुकी है

उन्होंने बताया कि इस योजना की शुरुआत हो चुकी है. वैसे जरूरतमंद जिनको आवास की जरूरत है वह इसमें आवेदन कर अपनी सहमति दे सकते हैं. इसे भी पढ़ें -पर्यटन">https://lagatar.in/demand-for-running-wisdom-coach-to-increase-tourism-mp-seth-met-railway-board-chairman/20099/">पर्यटन

को बढ़ाने के लिए विष्टाडम कोच चलाने की मांग, सांसद सेठ ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन से की मुलाकात