बोकारो : अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो में कर्मचारियों संग मारपीट

Bokaro : अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो में भर्ती एक मरीज के परिचितों ने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मारपीट की. इसके कारण अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. मिली जानकारी के अनुसार सुभाषनगर निवासी सोहन ठाकुर को मधुमक्खियों ने काट लिया था. उनके पुत्र अंशु ठाकुर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. अंशु के 12-15 दोस्त अस्पताल पहुंचे और शोर करते हुए जहां-तहां घूमने लगे. अस्पताल के मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा कर्मी मझर इमाम ने हल्ला नहीं करने को कहा तो वह लोग मारपीट करने लगे. बीच-बचाव करने पहुंचे ड्रेसर आशुतोष शर्मा के साथ भी मारपीट की. इसके बाद आरोपी भागने लगे. अस्पताल के कर्मचारियों ने पीछा कर तीन युवकों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस जांच में जुटी है. अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल प्रबंधन से सुरक्षा की गुहार लगायी है.