बोकारो: बियाडा में बॉटलिंग प्लांट का काम अंतिम चरण में, युवाओं को मिलेगा रोजगार

Bokaro: युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है, जो रोजगार से जुड़ा है. भारत पेट्रोलियम बोकारो के बियाडा के औद्योगिक क्षेत्र में बॉटलिंग प्लांट लगा रहा है. इसका निर्माण अंतिम चरण में है. इस प्लांट में अप्रैल 2021 में काम शुरु हो जायेगा. बियाडा के फेज तीन में 20 एकड़ भूमि में यह प्लांट लगाया गया है. इस प्लांट में गैस रिफिलिंग का काम होगा. से राज्य के सभी जगहों पर सिलिंडर भेजा जाएगा. सुरक्षा के लिहाज से अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित वेपोरेट्स फायर फाइटर भी लगाए जा रहे हैं. इससे आपातकाल में आग लगने पर उसपर काबू किया जा सकेगा. इसे भी पढ़ें-बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-transfer-and-posting-of-police-station-in-charge-again-after-38-days-in-the-district/17250/">बोकारो:

जिले में 38 दिन बाद फिर हुआ थाना प्रभारियों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन

रोजगार के अवसर

सरकारी घोषणा एवं योजना के मुताबिक 300 लोगो को रोजगार का अवसर मिलेगा. इसमें 250 मजदूरों की अस्थायी तौर पर बहाली हो सकती है. इसमें लगभग 150 ड्राइवर व खलासी होंगे, जो सिलेंडर को गंतब्य स्थान पर पहुचायेंगे. लगभग 100 मजदूर ऐसे होंगे जो गैस सिलेंडर के लोडिंग व अनलोडिंग का काम करेंगे. इसे भी देखें- बॉटलिंग प्लांट का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है. अधिकारी अंतिम रूप देने मे जुटे हुए हैं. गोदाम सहित अधिकारियों के कार्यालय बनकर तैयार हो गए हैं. जो कार्य शेष हैं वह मार्च तक पूरा हो सकता है. बोकारो के उपायुक्त राजेश कुमार का कहना है कि कुछ मामला न्यायालय में लंबित हैं. आशा है शीघ्र ही निराकरण हो जायेगा. उसके बाद काम जल्द ही शुरू हो जायेगा. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-5618-fake-ration-cards-canceled/18268/">बोकारो

: 5618 फर्जी राशनकार्ड को किया गया रद्द