बोकारो : BSL GM के पिता की चाकू मारकर हत्या
Bokaro/Ranchi : बोकारो में बीएसएल के जीएम डीके सिंह के पिता की हत्या कर दी गयी. यह घटना रविवार की है. अपराधियों ने कलिका राय को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. उनका शव अद्धनग्न अवस्था में ऑपरेटिव कॉलोनी के आवास संख्या 192ए में मिला. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. खबर लिखे जाने तक हत्या करने वालों का कोई सुराग नहीं मिला था. आवास से बाहर खून बहने पर पता चला : आसपास के लोगों को हत्या की जानकारी तब हुई जब आवास से बाहर खून बहने लगा. इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर सिटी डीएसपी आलोक रंजन और बीएस सिटी थाना की टीम मौके पर पहुंची है. पुलिस ने फॉरेंसिक, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉक स्क्वॉयड के सहारे जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. पुलिस घर के अंदर की स्थिति का मुआयना कर रही है. मृतक के तीनों पुत्रों को घटना की जानकारी दे दी गयी है.