बोकारो: सात मीट शॉप पर कोविड-19 के गाइड लाइन के उल्लंघन का केस दर्ज

Bokaro: जिले के सेक्टर-12 मोड़ स्थित 7 मीट के दुकानदारों के पर कोविड गाइड लाइन के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है. सिटी थाने में गुरुवार को कोविड प्रोटोकॉल के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जिन दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें सुजीत कुमार, प्रकाश महतो, लखन महतो, संतोष महतो, रोहित साव, हीरालाल गुप्ता, पवन कुमार साव शामिल हैं. प्राथमिकी ऑन डयूटी सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार की शिकायत पर दर्ज की गई है. इसमें कहा गया है कि सभी आरोपी दुकानदार बगैर मास्क पहने ग्राहकों को मटन चिकेन बेच रहे थे. इतना ही नहीं ग्राहक भी बगैर मास्क के वहां मौजूद थे. साथ ही बिक्री के समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा था.

इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-ram-navami-and-ramadan-festival-to-be-celebrated-under-kovid-guide-line-action-will-be-taken-on-violation/50494/">बोकारो:

कोविड गाइड लाइन के तहत मनाया जाएगा रामनवमी और रमजान का त्योहार, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करना जरुरी

लगातार बढ़ते कोविड संक्रमण के हालात में दुकानदारों की ये लापरवाही लोगों पर भारी पड़ सकती है. सरकार के गाइड लाइन के बावजूद दुकानदार कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं. गाइड लाइन के अनुसार भीड़ जमा होने वाले जगहों पर मास्क के साथ सामाजिक दूरी और सैनिटाइजेशन का पालन करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- अनुमति">https://lagatar.in/bokaro-deputy-commissioner-imposed-restriction-on-leaving-headquarters-without-permission/50490/">अनुमति

के बिना मुख्यालय छोड़ने पर बोकारो के उपायुक्त ने लगाया प्रतिबंध