बोकारो : डीएवी स्कूल कथारा के बच्चों ने ली स्वच्छता की शपथ

Kathara (Bokaro) :  डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को प्रार्थना सभा में सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने स्वच्छता का संकल्प लिया. वरीय शिक्षक परमानंद चौधरी ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई. स्कूल में 16 से 30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसके तहत स्कूल परिसर की साफ-सफाई प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. स्वच्छता शपथ समारोह में विद्यालय के प्राचार्य सह डीएवी झारखंड जोन जी के निदेशक विपिन राय, वरिष्ठ शिक्षक पंकज कुमार, डॉ. आरएस मिश्रा, शर्मिला ठाकुर, रेखा कुमारी, एके गोस्वामी, सीसीए को-ऑर्डिनेटर बीके दसौंधी, धर्म गुरु टीएम पाठक, अरविंद झा, संजय कुमार सिंह, मंतोष कुमार, अमित पाण्डेय, रंजीत सिंह, जयपाल साव, शैलेंद्र कुमार, रितेश कुमार आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : नीट-यूजी">https://lagatar.in/supreme-courts-stance-harsh-in-neet-ug-exam-controversy-said-even-0-001-percent-negligence-will-have-to-be-dealt-with-completely/">नीट-यूजी

परीक्षा विवाद में सुप्रीम कोर्ट के तेवर तल्ख, कहा,  0.001 प्रतिशत लापरवाही भी हुई, तो उससे भी पूरी तरह निपटना होगा
[wpse_comments_template]