बोकारो : स्वच्छता सामूहिक जिम्मेवारी, इसे दिनचर्या में शामिल करें- जीएम

सीसीएल कथारा के जीएम ने स्वच्छता जगरूकता रथ किया रवाना

Kathara (Bokaro) : सीसीएल कथारा क्षेत्र में इन दिनों स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. जीएम (महाप्रबंधक) संजय कुमार ने सोमवार को स्वच्छता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ कथारा क्षेत्र की सभी परियोजनाओं, कॉलोनियों व आसपास के गांवों का भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जगरूक करेगा. जीएम ने कहा कि स्वच्छता सामूहिक जिम्मेवारी है. इसे हर किसी को अपनी दिनजर्या में शामिल करना चाहिए. जागरूकता रथ के माध्यम से कंपनी स्वच्छता का महत्व हर व्यक्ति तक पहुंचाना चाहती है. स्वच्छता केवल घरों और कार्यालयों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि इसे समाज का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए. कार्यक्रम का आयोजन सीएसआर उपप्रबंधक चंदन कुमार के द्वारा किया गया. कोयला मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्वच्छता पखवाड़ा 30 जून तक मनाया जा रहा है. इस दौरान कर्मियों व आम लोगों के बीच स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. मौके पर एसओपी जयंत कुमार, एसओसी संजय कुमार, कथारा क्षेत्र के सुरक्षा प्रभारी सुनील कुमार, सीएसआर उपप्रबंधक चंदन कुमार, कामोद प्रसाद, सचिन कुमार, अनूप सोय, मो. निजाम अंसारी,  आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-auto-overturns-after-being-hit-by-a-bike-in-bermo-one-passenger-dead/">बोकारो

: बेरमो में बाइक के चकमा से पलटा ऑटो, एक यात्री की मौत
[wpse_comments_template]