Kasmar (Bokaro) : कसमार के खैराचातर स्थित विद्दाहा व मुरहुलसूदी पंचायत के पाड़ी स्थित भुकभुकिया में मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर टुसू मेला लगा. मेले में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने खूब मस्ती की.विद्दाहा में टुसू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मणिपुर को प्रथम, गोरियाकुदर को द्वितीय, भंडारडीह (करमा) को तृतीय तथा नावाडीह, काशीडीह, खिजरा, मंजूरा, सिंहपुर व गोरियाकुदर की एक अन्य टीम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. विशिष्ट अतिथि कसमार प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी, पूर्व मुखिया रामसेवक जायसवाल व शिक्षाविद निशाकर डे, पंकज कुमार जायसवाल व मेला कमेटी के अध्यक्ष सुनील कुमार कपरदार समेत अन्य अतिथियों ने वेजेता टीमों का पुरस्कृत किया. इससे पहले पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने मेले का उद्घाटन किया.
डॉ लंबोदर ने कहा कि विद्दाहा में इस बार मेला को भव्य रूप देकर आयोजन समिति ने एक सराहनीय पहल की है. प्रमुख नियोती कुमारी ने कहा कि इस मेला के नवोदय से लोगों में काफी उत्साह है. उसी का परिणाम है कि पहली बार इस मेला में लोग इतनी बड़ी संख्या में जुटे हैं. इस अवसर पर बुगी-बुगी डांस कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ. कार्यक्रम का संचालन सुनील कपरदार व पंकज जायसवाल ने किया. मौके पर लोकेश कुमार डे, मेला कमेटी के उपाध्यक्ष आनंद कुमार दे, सचिव शिबूदेव सोरेन, मनोज कुमार घांसी, गणेश कपरदार, सौरभ कुमार राय, निशान्त कुमार जायसवाल, उत्तम कुमार ठाकुर, संजय कुमार जायसवाल, अनुज कुमार राय तथा संरक्षक रामसेवक जायसवाल, राजेश कुमार राय, धनश्याम महतो, उपेंद्र कुमार जायसवाल, अशोक कुमार सिंह, महादेव चंद्र दे, पंकज कुमार जायसवाल, विजय कुमार, विमल राय, सुखसागर सोरेन, डब्लू शर्मा आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-tusu-fair-is-the-identity-of-jharkhandi-culture-minister-yogendra-prasad/">बोकारो
: टूसू मेला झारखंडी संस्कृति की पहचान- मंत्री योगेंद्र प्रसाद
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3