अनुमति के बिना मुख्यालय छोड़ने पर बोकारो के उपायुक्त ने लगाया प्रतिबंध

Bokaro: वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त ने बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है. बोकारो जिला अंतर्गत सभी कार्यालयों में कार्यरत नियंत्री पदाधिकारी को उपायुक्त राजेश सिंह ने ये आदेश जारी किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कभी भी किसी पदाधिकारी/कर्मचारी को किसी भी समय बुलाया जा सकता है. और अनुपस्थित पाए जाने की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है.

इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-jharkhand-news-15-april-apart-from-corona-20-important-news-in-addition-to-politics-inflation-jack-examination-watch-live-lagatar-videos-together/50451/">शाम

की न्यूज डायरी | Jharkhand News | 15 April | कोरोना के अलावा राजनीति, महंगाई, जैक परीक्षा के अलावा 20 जरुरी खबरें | साथ में देखें Live Lagatar के वीडियो