बोकारो : कसमार हाईस्कूल के 10वीं के छात्र स्वरूप मुखर्जी को ज्ञान प्रतिष्ठा पुरस्कार

Kasmar : प्लस टू उच्च विद्यालय कसमार के 10वीं के छात्र स्वरूप मुखर्जी उर्फ स्वरूपानंद भारद्वाज को राष्ट्रीय ज्ञान प्रतिष्ठा एवं त्रिवेणी ज्ञानोदय पुरस्कार मिला है. बोकारो जिले के कसमार प्रखंड मुख्यालय से सटे धधकिया गांव निवासी सुबोध मुखर्जी के पुत्र स्वरूप की इस उपलब्धि से गांव में खुशी का आलम है. ब्राह्मण परिवार के युवा लेखक स्वरूप मुखर्जी ने चार भाषाओं (बांग्ला, हिंदी, संस्कृत व आंग्ल भाषा) में कई लघु लेख व लघु कथाएं लिखे हैं. दनिक कई लेख राष्ट्रीय स्तर के कई संस्थानों में चयनित हुए हैं. इसके अलावा इनके अन्य कई लेखों का भी चयन देश के प्रतिष्ठित संस्थानों ने पुरस्कार के लिए किया है. इनके लेख एवं नवाचार में सिद्धांतों का ढोंग, आत्मवेद, ब्रह्मस्वति, सूर्यपथ, अग्निव्यथा व आदर्श जीवन का परिचय प्रमुख हैं. यह भी पढ़ें : ईडी">https://lagatar.in/after-the-seventh-summons-ed-wrote-a-letter-to-cm-hemant-soren/#google_vignette">ईडी

ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, 16-20 जनवरी तक जवाब के साथ हाजिर होने को कहा
[wpse_comments_template]