बोकारो : झारखंड में फिर बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार- हेमंत

Kathara (Bokaro) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में एक बार फिर इंडिया गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. चुनाव में गठबंधन को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है. मुख्यमंत्री मंगलवार को बेरमो विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह के पक्ष में चांपी पंचायत के अम्बा टोला फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की. साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. कहा कि सरकार ने गरीब-गुरबों का जीवन स्तर उठाने के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए हैं. उनके लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं. उन्होंने लोगों से बेरमो विधानसभा से गठबंधन के प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ही झारखंड का चहुंमुखी विकास सम्भव है. कुमार जयमंगल सिंह की पत्नी कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने भी अपने विचार रखे. मौके पर इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. यह भी पढ़ें: हेमंत">https://lagatar.in/bangladeshi-infiltrator-gang-active-in-jharkhand-under-the-protection-of-hemant-government-babulal-marandi/">हेमंत

सरकार के संरक्षण में बांग्लादेशी घुसपैठिया गैंग झारखंड में सक्रिय : बाबूलाल मरांडी
[wpse_comments_template]