Bokaro/Ranchi : बालीडीह थाना क्षेत्र के बोकारो औघोगिक क्षेत्र फेज वन पर स्थित बसुधा उद्योग में आईटी की टीम छापेमारी कर रही है. बुधवार अहले सुबह करीब चार बजे आईटी के अधिकारी कोयला का काम करने वाली इस कंपनी में पहुंचे हैं और स्टॉक कोयला, कागजात के साथ संबंधित दस्तावेजों की जांच में जुटे हैं.
धनबाद में भी कोयला कारोबारियों के कई ठिकानों पर आईटी का छापा
धनबाद में भी आयकर विभाग की टीम कोयला कारोबारियों के कई ठिकानों पर छापा मारा है. बुधवार सुबह आयकर विभाग की टीम धनबाद के लकी ग्रुप, कोयला कारोबारी दीपक पोद्दार सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर पहुंचकर तलाशी ले रही है. करीब 15 से 20 की संख्या में आईटी के अधिकारी कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर पहुंचकर दस्तावेज खंगाल रही है. साथ ही सभी कोयला कारोबारियों से पूछताछ की जा रही है. छापेमारी के दौरान सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गयी है. कोयला कारोबारियों के ठिकानों से अभी तक क्या मिला है. इसका खुलासा नहीं हो पाया है. कहा जा रहा है कि यह आईटी टीम की सबसे बड़ी छापेमारी है. [wpse_comments_template]