बोकारो : जज के बॉडीगार्ड की गोली लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

Ranchi/Bokaro: जज के बॉडीगार्ड की गोली लगने से मौत हो गई. यह घटना बोकारो जिला के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सेक्टर 4 स्थित आवास संख्या 2068 में हुई है. घटना मंगलवार की देर रात की बताई जा रही है. लेकिन इसकी जानकारी बुधवार को हुई. जहां जिला पुलिस बल के जवान चंदन कुमार शांडिल्य की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. चंदन द्वारा अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारने की आशंका जाहिर की जा रही है. गोली सीधे उनके सिर को भेदते हुए शरीर से बाहर निकल गई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और वरीय अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया. मृतक जवान चंदन एडीजे-4 के यहां तैनात थे. इसे भी पढ़ें -सिख">https://lagatar.in/anti-sikh-riot-congress-leader-sajjan-kumar-found-guilty-sentence-to-be-pronounced-on-february-18/">सिख

विरोधी दंगा, कांग्रेस नेता सज्जन कुमार एक और मामले में दोषी करार, 18 फरवरी को सुनाई जायेगी सजा

मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे जवान

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/GOLI1.jpg">

class="aligncenter wp-image-1012740 size-full" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/GOLI1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> मृतक जवान चंदन बिहार के नवादा जिले के हिसुआ गांव के रहने वाले थे और परिवार के साथ बोकारो में रह रहे थे. प्रथम दृष्टया से यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस अभी तक आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं लगा पाई है. पुलिस परिवार से पूछताछ कर रही है और व्यक्तिगत या मानसिक तनाव जैसे कारणों की भी जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें -भारत">https://lagatar.in/usaid-conspired-against-modi-and-bjp-by-funding-2019-elections-in-india-mike-benz/">भारत

में 2019 के चुनाव में USAID ने फंडिंग कर मोदी और भाजपा को हराने की साजिश रची : माइक बेंज