की दूसरी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ) इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-ed-will-send-summons-to-ias-pooja-singhal-ca-and-her-brother-are-being-questioned/">BIG
BREAKING : ईडी IAS पूजा सिंघल को भेजेगा समन, CA और उसके भाई से हो रही पूछताछ
सुरक्षा की मांग करने पर पुलिस ने दी गाली
संचालक ने बताया कि जब वो पुलिस को रंगदारी मांगने के खिलाफ शिकायत की और सुरक्षा की मांग की तो पुलिस ने उसे गाली दी. जिसके बाद रंगदारों एवं पुलिस के खौफ के कारण अस्पताल संचालक ने मरीजों को डिस्चार्ज कर अस्पताल में ताला जड़ दिया. बता दें कि गुरूवार रात कुछ असामाजिक तत्वों ने शिवम अस्पताल के संचालक को साथ मारपीट की और स्टाफों को गालियां की. जिसकी शिकायत के लिए संचालक ने सेक्टर 4 के थानेदार को फोन किया. थानेदार ने खरी खोटी सुनायी. इसे भी पढ़ें - IAS">https://lagatar.in/jharkhand-news-ed-raids-continue-for-second-day-at-ias-pooja-singhals-husbands-pulse-hospital/">IASपूजा सिंघल के पति के पल्स हॉस्पिटल में दूसरे दिन भी ईडी की छापेमारी जारी
संचालक ने अस्पताल को बंद करने का फैसला लिया
शुक्रवार को पुलिस अस्पताल पहुंची और अस्पतालकर्मियों को धमकाते हुए जेल भेजने की धमकी दी. अस्पताल संचालक ने सीएमओ को ट्वीट कर मामले की जानकारी दी. संचालक ने थानेदार से हुई बातचीत का ऑडियो क्लिप जारी किया है. जिसमें थानेदार कहते है कि पुलिस तुम्हारे बाप की नौकर नहीं है. रखो फोन. अब सवाल यह है कि पुलिस लोगो को सुरक्षित रखने के लिए काम करती हैं या असमाजिक तत्वों को मदद? ऐसे में व्यवसायी गुंडा टैक्स दे या शटर डाउन ? यह अहम सवाल है. व्यवसायी दोनों तरफ से सुरक्षित नहीं है. इस बाबत संचालक एसपी को फोन किया लेकिन सेक्टर 4 पुलिस आरोपियों को पकड़ने के बजाय व्यवसायी को धमकाने लगी. अस्पताल के संचालक ने अस्पताल को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला किया है. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-in-wasseypur-mohd-firing-at-shamims-house-prince-khan-was-threatening-for-two-months/">धनबाद: वासेपुर में मो. शमीम के घर फायरिंग, दो माह से प्रिंस खान दे रहा था धमकी [wpse_comments_template]