बोकारो : नावाडीह के समीप पिकअप वाहन के धक्के से अधेड़ की मौत

Bokaro : बोकारो जिले के नावाडीह के समीप पिकअप वाहन के एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. घटना सोमवार की रात डुमरी-नावाडीह मुख्य पथ पर सुरही बोरवाडीह मोड़ के पास घटी. मृतक की पहचान वोरवाडीह गांव निवासी 47 वर्षीय जगदीश महतो के रूप में हुई. बताया गया कि जगदीश महतो सब्जी खरीद कर सुरही हाट बाजार से लौट रहे थे. तभी फुसरो की ओर से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे धक्का मार दिया. सूचना मिलते ही नावाडीह थाना के एएसआई मिथिलेश कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से घायल को नावाडीह सीएचसी पहुंचाया. वहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बोकारो रेफर कर दिया. बोकारो ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक की पत्नी चिंता देवी, पुत्र पंकज महतो, प्रकाश महतो व साजन कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है. मुखिया संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, नरेश गुप्ता, राजेंद्र महतो, संतोष महतो, विजय कुमार, निर्मल महतो आदि ने घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया. विश्वनाथ महतो ने नावाडीह सीओ अभिषेक कुमार को फोन कर हिट एंड रन के तहत मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. यह भी पढ़ें : रिम्स">https://lagatar.in/irfan-said-on-the-return-of-rims-director-we-respect-the-courts-decision/">रिम्स

निदेशक की वापसी पर बोले इरफान – कोर्ट के फैसले का करते हैं सम्मान