बोकारो : कोई भी छात्रा किशोरी समृद्धि योजना से वंचित न रहे- डीडीसी

Bokaro : बोकारो के डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला समाज कल्याण विभाग व सामाजिक सुरक्षा द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की परियोजनावार लक्ष्य व उपलब्धि की समीक्षा की. इसमें शिक्षा विभाग के आंकड़ों व परियोजना से जिला को प्राप्त आवेदनों में करीब 9706 का अंतर पाया गया. उन्होंने इस अंतर को समाप्त करने व सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से समन्वय स्थापित कर विद्यालयों में मिले योजना से संबंधित आवेदनों को लेकर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी प्रधानाध्यापकों से इसका सर्टिफिकेट प्राप्त करें कि उनके यहां योजना से जुड़ने की आहर्ता रखने वाली कोई भी छात्रा छूटी नहीं है. उन्होंने महिला पर्यवेक्षिकाओं (एलएस) को हर हाल में इसे 5 फरवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया.

अति कुपोषित 2 बच्चों को गोद लें पर्यवेक्षिकाएं

डीडीसी ने बैठक में बच्चों में कुपोषण की स्थिति की बिंदुवार समीक्षा की. उन्होंने सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं (एलएस) से कहा कि गंभीर रूप से कुपोषित (सैम) बच्चों के बारे में पता करें और अभिभावकों ह सहमति से ऐसे 2 बच्चों को गोद लें. उन्हें गोद लेने के बाद नजदीकी कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) में भर्ती कराएं और उनकी मॉनिटरिंग करें. उन्हें डाइट/फ्रुट बासकेट उपलब्ध कराएं. इन बच्चों की तब-तक देखभाल करें, जब तक वे ग्रीन जोन में नहीं आ जाएं. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, डीपीएम यूआईडी शैलेंद्र कुमार मिश्र, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सभी प्रखंडों की महिला पर्यवेक्षिका व अन्य कर्मी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-no-trace-of-missing-person-even-after-36-hours-angry-villagers-blocked-the-road/">गिरिडीह

: लापता व्यक्ति का 36 घंटे बाद भी सुराग नहीं, गुस्साए ग्रामीणों ने की सड़क जाम
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3