Bokaro : जिले में वायरल बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. एक ही घर में पांच-पांच मरीज इस बुखार से पीड़ित हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अधिकांश मरीज अस्पताल जाने के बजाए मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीद रहे हैं. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि मरीजों की संख्या बढ़ी है. वायरल बुखार के मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. अचानक मौसम में बदलाव के कारण वायलर बुखार का बढ़ा प्रकोप उन्होंने बताया कि वायरल बुखार का लक्षण सिर और बदन दर्द, बुखार, सर्दी और खांसी है. अचानक मौसम में बदलाव के कारण ऐसा हुआ है. वायरल बुखार का लक्षण दिखने पर मरीजों को डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. सरकारी अस्पतालों में दवाओं की कमी नहीं है. सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि मरीजों को गर्म पानी सेवन के साथ-साथ रोटी खानी चाहिए. चिकित्सकों के परामर्श के बिना मरीजों को दवाएं नहीं लेनी चाहिए। यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=215692&action=edit">यह
भी पढ़ें : बोकारो में मिले कोरोना के नए 202 मामले, संख्या पहुंची 668 [wpse_comments_template]