बोकारो : पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन का निधन, कैंसर से पीड़ित थे

Bokaro : झारखंड पुलिस के इंस्पेक्टर राजीव रंजन का सोमवार की शाम निधन हो गया. राजीव रंजन 1994 बैच के इंस्पेक्टर थे. वर्तमान में वो बोकारो जिले में चास (मु) अंचल निरीक्षक के पद पर पदस्थापित थे. दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. राजीव रंजन मुंह के कैंसर से पीड़ित थे. उनके निधन से झारखंड पुलिस में शोक की लहर है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bccl-should-special-focus-on-washery-minister-of-state-for-coal/">धनबाद

: वाशरी पर विशेष फोकस करे बीसीसीएल- कोयला राज्यमंत्री