बोकारो: कोविड गाइड लाइन के तहत मनाया जाएगा रामनवमी और रमजान का त्योहार, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

Bokaro: रामनवमी और रमजान को लेकर बोकारो के सिटी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जहां शांति समिति के सदस्यों तथा सिटी थाना प्रभारी संतोष कुमार की अगुवाई में रामनवमी और रमजान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर चर्चा की गई. सिटी थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है. जिसमें रामनवमी के जुलूस और भीड़भाड़ वाले आयोजनों को लेकर निर्देश दिया गया है. साथ ही अभी रमजान का महीना भी चल रहा है. जिसमें विशेष सतर्कता बरतने को लेकर निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-jharkhand-news-15-april-apart-from-corona-20-important-news-in-addition-to-politics-inflation-jack-examination-watch-live-lagatar-videos-together/50451/">शाम

की न्यूज डायरी | Jharkhand News | 15 April | कोरोना के अलावा राजनीति, महंगाई, जैक परीक्षा के अलावा 20 जरुरी खबरें | साथ में देखें Live Lagatar के वीडियो

त्योहार में भीड़ जमा करने पर प्रतिबंध

इस बार रामनवमी का जुलूस नहीं निकालने की हिदायत भी दी गई है. साथ ही लोगों को भीड़ इकट्ठा करने की इजाजत भी नहीं होगी. जो भी सरकार का निर्देश है उसको पालन करते हुए रामनवमी और रमजान मनाई जाएगी. मंदिरों में भीड़ इकट्ठा करने की बात पर कहा कि 50 फीसदी कम लोग ही मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे. किसी तरह का भी उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं शांति समिति में शामिल सदस्यों ने भी इस पर अपनी सहमति जाहिर करते हुए शांतिपूर्वक और कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए ही त्योहार मनाए जाने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें- अनुमति">https://lagatar.in/bokaro-deputy-commissioner-imposed-restriction-on-leaving-headquarters-without-permission/50490/">अनुमति

के बिना मुख्यालय छोड़ने पर बोकारो के उपायुक्त ने लगाया प्रतिबंध