बोकारो: स्कूल संचालकों में नहीं है सरकार का खौफ, धड़ल्ले से चल रहे हैं नर्सरी

Bokaro: कोरोना एक वैश्विक महामारी का रुप ले चुकी है. पूरा विश्व कोरोना के फैलते संक्रमण से त्राहिमाम कर रहा है. सरकार लॉक डाउन एवं कई तरह के गाइडलाइंस जारी कर रही है. लेकिन निजी स्कूलों के संचालकों को न तो शासन का भय है और ना ही प्रशासन से डर. राज्य के स्कूलों को भी बंद करने का निर्देश जारी किया गया है. इसके पहले के नियमों की बात की जाय तो 8वीं क्लास से ऊपर के स्कूलों को खोलने का निर्देश जारी किया गया था. लेकिन बोकारो के कांड्रा स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल पूरी तरह खोल दिए गए हैं. इसे भी पढ़ें- 11">https://english.lagatar.in/hc-asks-the-education-secretary-on-tgt-teacher-appointment-in-11-districts-asked-why-the-appointment-has-not-been-done-so-far/46667/">11

जिलों में TGT शिक्षक नियुक्ति पर HC ने शिक्षा सचिव से मांगा जवाब, पूछा अब तक क्यों नहीं हुई नियुक्ति?

गाइडलाइंस का क्या ऐसा होगा पालन ?

जहां छोटे बच्चे भी पढ़ाई के लिए आ रहे हैं. अब सवाल यह उठता है कि क्या इस स्कूल के लिए अलग से कोई निर्देश सरकार ने जारी किया है ? या जिला प्रशासन के इशारे पर स्कूल खोला गया है. यदि नहीं तो क्या जिला प्रशासन अनभिज्ञ है? यह सवाल लोगों के मन में कौंध रहा है कि क्या प्रशासन करवाई करेगी ? या स्कूली बच्चों को उपर वाले के भरोसे पर छोड़ दिया जायेगा ? स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि अभिभावकों से सहमति ली गई है. जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो ने कहा कि हमारे संज्ञान में नहीं है. उचित निर्देश दिये जायेंगे. लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि यह गलत हुआ है. इसपर करवाई होगी. इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री">https://english.lagatar.in/mukhyamantri-protsahan-yojana-apply-for-7500-or-5000-rupees-with-10-certificates-to-the-district-welfare-officer/46657/">मुख्यमंत्री

प्रोत्साहन योजना : 10 प्रमाणपत्रों के साथ 5000 या 7500 रु भत्ते के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी के पास करें आवेदन
इसे भी देख लें-  https://www.youtube.com/watch?v=eNjmxixktkA

https://english.lagatar.in/chhattisgarh-naxalite-encounter-maoists-said-missing-jawan-in-their-possession-wife-demanded/46476/

https://english.lagatar.in/forbes-released-the-rich-list-mukesh-ambani-surpassed-asias-richest-man-jack-ma/46496/

https://english.lagatar.in/he-central-government-said-its-goal-is-not-to-give-vaccine-to-everyone/46494/

https://english.lagatar.in/raj-palivar-started-appearing-in-bjp-posters-but-far-from-publicity/46489/