बोकारो : पिता के समाने बेटे की गोली मारकर हत्या

Bokaro :  पिता के सामने बेटे की हत्या कर दी गयी. यह घटना बुधवार की देर रात जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के कुकुरलिलवा स्थित चेरकी पहरी में हुई है. जहां अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, मृतक के वृद्ध पिता को अपराधियों ने कुछ नहीं कहा और उन्हें छोड़ दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/indias-digital-strike-on-pakistan-instructions-to-e-commerce-companies-not-to-sell-goods/">भारत

की पाक पर डिजिटल स्ट्राइक, ई-कॉमर्स को प्रोडक्ट्स की बिक्री रोकने का आदेश
देर रात ही मौके पर पहुंचे विधायक जयराम महतो विधायक जयराम महतो को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, वह विवाह समारोह से सीधे घटनास्थल पर पहुंचे. विधायक ने मीडिया को बताया कि कुछ समर्थकों से उन्हें इस वारदात की जानकारी मिली, जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे. जयराम ने घटनास्थल का मुआयना किया और संबंधित अधिकारियों से बात कर तत्काल कार्रवाई की मांग की. उन्होंने बताया कि पहले बड़ा बाबू से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कहा कि फोर्स उपलब्ध नहीं है. बड़ा बाबू ने उन्हें भी वहां न जाने की सलाह दी. इसके बावजूद उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति की गंभीरता को देखा और पुलिस प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/why-is-indias-foreign-policy-dependent-on-trumps-tweets/">भारत

की विदेश नीति ट्रंप के ट्वीट की मोहताज क्यों?