Bokaro : शुक्रवार को यहां एक सड़क हादसे में सीआरपीएफ की बोलेरो सहित तीन वाहन आपस में टकरा गये.पर संयोग यह रहा कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. यह दुर्घटना पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के चास जेल मोड़ के पास हुई. जानकारी के मुताबिक अनियंत्रित होकर सीआरपीएफ की बोलेरो समेत तीन गाड़ियां आपस मे टकरा गयी. घटना में सीट लदा ट्रक सड़क किनारे पलट गया, जिससे हजारों रुपये के सीटें बर्बाद हो गए. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/it-is-a-matter-of-pride-to-adopt-the-advanced-form-of-jharkhand-central-university-education-minister-annapurna-devi/">झारखंड
केन्द्रीय विवि का उन्नत स्वरूप ग्रहण करना गर्व की बात : शिक्षामंत्री अन्नपूर्णा देवी मालूम हो कि पुरुलिया की ओर से आ रहे ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद चालक ने ट्रक की स्टेयरिंग सीधी करने की कोशिश की तो आगे से आ रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बोलेरो से उसकी आमने सामने टक्कर हो गयी. इस टक्कर के बाद ट्रक पलट गया. मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. [wpse_comments_template]