Bokaro: जिले के चास थाना क्षेत्र के तारानगर में बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस वारदात में लगभग दो लाख रुपए के गहने और अन्य सामानों की चोरी की गई है. गृहस्वामी बृजनंदन सिंह ने पूरे परिवार के साथ होली में अपने घर बेगूसराय गए हुए थे. और वापस लौटने पर घर के मालिक को चोरी की वारदात का पता चला. उनकी लिखित शिकायत पर चास पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://english.lagatar.in/bokaro-villagers-protest-against-pollution-being-spread-by-sundaram-steel-plant-in-ballydih/46747/">बोकारो:
बालीडीह में सुंदरम स्टील प्लांट द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन चोरी के वारदात में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार चोर घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे. इसके बाद घर के अंदर रखे अलमारी को तोड़कर उसमें रखा हुआ लगभग दो लाख रुपए के गहने और घर के अन्य सामान को लेकर फरार हो गए. फिलहाल चास पुलिस मामले में केस दर्ज कर छानबीन करने में जुट गई है. इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://english.lagatar.in/koderma-deputy-commissioner-ramesh-gholap-awarded-the-winners-of-the-district-level-cross-country-race/46763/">कोडरमा:
उपायुक्त रमेश घोलप ने जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री रेस के विजेताओं को किया पुरस्कृत https://english.lagatar.in/chhattisgarh-naxalite-encounter-maoists-said-missing-jawan-in-their-possession-wife-demanded/46476/
https://english.lagatar.in/raj-palivar-started-appearing-in-bjp-posters-but-far-from-publicity/46489/
https://english.lagatar.in/forbes-released-the-rich-list-mukesh-ambani-surpassed-asias-richest-man-jack-ma/46496/
https://english.lagatar.in/he-central-government-said-its-goal-is-not-to-give-vaccine-to-everyone/46494/