: आपसी विवाद में पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया
हंगामा बढ़ते देख स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को फोन किया और फोन के बाद पीसीआर की गाड़ी पहुंची. इसके बाद दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया. वॉइस प्रिंसिपल सीपी सिंह ने बताया कि जब अभिभावक स्कूल में आये तब वह प्रिंसिपल से मिलने की जिद पर अड़े हुए थे. इसके बाद स्कूल में तैनात सुरक्षा गार्ड ने उसे मिलने के लिए भेजा. जहां आते ही अभिभावक जयप्रकाश भड़क गए, कहने लगे कि प्लास्टिक के चेयर में हमें बैठा रहे हो, यह ठीक नहीं है. इसके बाद चाय की मांग की और चाय भी मंगवाई गई, लेकिन उसने कहना शुरू किया की अतिथियों और अभिभावकों का सत्कार करने का तुम लोगों ने नहीं सीखा. इसके बाद स्थिति को देखते हुए पुलिस बुलाई गई. इसे भी पढ़ें–आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-kaushiki-dance-is-the-great-medicine-for-physical-and-mental-diseases-gopal-burman/">आदित्यपुर: शारीरिक एवं मानसिक रोगों की महा औषधि है कौशिकी नृत्य – गोपाल बर्मन [wpse_comments_template]