बोकारो : चाकू मारकर युवक की हत्या, शव हाइवे किनारे फेंका
Bokaro : बोकारो में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. फिर उसके शव को हाइवे के किनारे फेंक दिया गया. युवक का शव सोमवार को पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र स्थित रामगढ़-बोकारो हाईवे के किनारे खेदाडीह के पास मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट पहुंचे हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी. पुलिस आसपास के गांवों में युवक की शिनाख्त के लिए पूछताछ कर रही है.