भारतीय क्रिकेटर के दिलों पर राज कर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, रचायी शादी

LagatarDesk : बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और टीम इंड‍िया के बल्‍लेबाज केएल राहुल शादी के बंधन में बंध गये हैं. कपल की शादी की कई अनसीन फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छा गयी है. केएल राहुल और अथिया शेट्टी एक साथ काफी जच रहे हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब किसी भारतीय क्रिकेटर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ सात फेरे लिए हों. इससे पहले भी कई भारतीय क्रिकेटर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ शादी रचायी है. अगर मौजूदा टीम इंडिया की बात करें तो प्लेइंग-11 में ही 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी शादी बॉलीवुड स्टार्स से हुई है. इस लिस्ट में अब केएल राहुल का नाम भी जुड़ गया है. आइये आपको बताते हैं कि कौन-कौन से भारतीय क्रिकेटर्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं.

केएल राहुल और आथिया शेट्टी

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अब शादी के बंधन में बंध गये हैं. क्रिकेटर ने मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी के साथ सात फेरे लिये. आथिया शेट्टी हीरो, मोतीचूर-चकनाचूर और मुबारकां जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वहीं पिछले दिनों तक केएल राहुल टीम इंडिया के उप-कप्तान थे. लेकिन अब उन्हें इस पद से हटा दिया गया है.
https://www.instagram.com/p/CnwvHPRKdjN/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CnwvHPRKdjN/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की शादी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से हुई है. विराट ने अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा से शादी रचायी है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी साल 2017 में हुई थी. कपल ने इटली में प्राइवेट वेडिंग की थी. जिसमें दोनों के परिवार वाले और कुछ खास मेहमानों शामिल हुए थे. दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम वामिका है.
https://www.instagram.com/p/B3ujURip7Sn/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/B3ujURip7Sn/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

हार्दिक पंड्या-नताशा स्तांकोविक

टीम इंडिया के मौजूदा उप-कप्तान और टी-20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी रचाई थी. हार्दिक पंड्या ने नताशा स्तांकोविक के साथ सात फेरे लिये थे. सर्बियाई मूल की नताशा स्तांकोविक और हार्दिक पंड्या ने साल 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे. अभी दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्या है. बता दें कि नताशा बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा नताशा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में आइटम नंबर और छोटे रोल भी किये हैं.
https://www.instagram.com/p/Cm3bcrlL3yR/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/Cm3bcrlL3yR/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)

युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बॉलीवुड कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के साथ शादी की है. धनश्री वर्मा कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ परफॉर्मर भी हैं और कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं. धनश्री वर्मा का कुछ वक्त पहले ही एक म्यूजिक वीडियो अपारशक्ति खुराना के साथ भी आया था, जबकि वह पंजाबी म्यूजिक वीडियो में भी दिख चुकी हैं. कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. युजवेंद्र चहल अक्सर अपनी वाइफ धनश्री के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं.
https://www.instagram.com/p/Cm3y-gLsm7M/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/Cm3y-gLsm7M/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)

 

पूर्व खिलाड़ियों ने भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से की है शादी

सिर्फ मौजूदा प्लेयर्स ही नहीं बल्कि कई पूर्व खिलाड़ी भी ऐसे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्रियों से शादी रचाई है. इनमें कई मौजूदा वक्त ही सुपरस्टार हैं, जिसमें हरभजन सिंह, युवराज सिंह, जहीर खान जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

जहीर खान और सागारिका घटके

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-11-copy-17.jpg"

alt="" width="1200" height="800" /> भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्ल्ड कप 2011 के हीरो जहीर खान भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को दिल हार बैठे थे. उन्होंने एक्ट्रेस सागारिका घाटके के साथ साल 2015 में शादी रचायी थी. सागारिका घटके शाहरूख खान की मशहूर फिल्म चक दे इंडिया में नजर आ चुकी हैं.

युवराज सिंह और हेजल कीच

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-12-copy-17.jpg"

alt="" width="1200" height="800" /> टी-20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 के सुपरस्टार युवराज सिंह ने बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी की थी, जो सलमान खान अभिनीत बॉडीगार्ड फिल्म से फेमस हुई थीं.

हरभजन सिंह और गीता बसरा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-13-copy-17.jpg"

alt="" width="1200" height="800" /> टर्बनेटर हरभजन सिंह भी बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा के साथ साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे.

मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-14-copy-17.jpg"

alt="" width="1200" height="800" /> मंसूर अली खान पटौदी का नाम सबसे पॉपुलर है, जिनकी शादी शर्मिला टैगोर से हुई थी.

ये खिलाड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-15-copy-16.jpg"

alt="" width="1200" height="800" />   अगर प्लेइंग-11 के अन्य खिलाड़ियों पर नजर डालें तो कुछ प्लेयर्स ऐसे भी हैं, जो बॉलीवुड अभिनेत्रियों या मॉडल के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. इनमें शुभमन गिल का नाम शामिल है, जिनका नाम हाल ही में सारा अली खान के साथ जोड़ा गया है.

ईशान किशन और अदिति हुंडिया

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-16-copy-10.jpg"

alt="" width="1200" height="800" /> ईशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया भी एक मॉडल हैं.

पृथ्वी शॉ और प्राची सिंह

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-17-copy-12.jpg"

alt="" width="1200" height="800" /> साथ ही पृथ्वी शॉ का नाम भी प्राची सिंह के साथ जोड़ा गया है जो एक एक्ट्रेस हैं. [wpse_comments_template]