BPSC पेपर लीक मामलाः बोले तेजस्वी, अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के पीछे लिखा मिलता है उत्तर

Patna: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में अब छात्रों और युवाओं का भविष्य अधर में है. यहां माफिया राज कायम हो गया है. बीपीएसपी में पेपर लीक आम बात हो गई है. यहां बीपीएससी एडमिट कार्ड के पीछे उत्तर लिखे मिलते हैं. जब हमारी महागठबंधन की सरकार थी तो 17 महीने में एक भी पेपर लीक नहीं हुए. 10 साल देश में शासन करने के बाद भी बीजेपी ने कोई काम नहीं किया, सिर्फ लोगों आपस में लड़ाने का काम किया. इसे भी पढ़ें- गुजरात">https://lagatar.in/foreign-students-assaulted-in-gujarat-university-minister-of-state-for-home-orders-investigation-into-the-incident/">गुजरात

यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के साथ मारपीट, गृह राज्य मंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिये
[wpse_comments_template]