Ranchi: अवैध खनन, टेंडर मैनेज कर कमाई करने और मनी लॉड्रिंग मामले की जांच ईडी कर रही है. इसी दौरान गुरुवार की रात ED की टीम ने कार्रवाई करते हुए राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित वर्धमान कंपाउंड से पंकज मिश्रा के करीबी बच्चू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने के बाद बच्चू यादव से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि बच्चू यादव को ईडी ने कई बार समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हुआ. जिसके बाद बच्चू यादव को ED ने गिरफ्तार कर लिया. इसे पढ़ें-
सीएजी">https://lagatar.in/cag-report-financial-irregularities-in-government-departments-due-to-lack-of-monitoring/">सीएजी
रिपोर्ट : निगरानी के अभाव में सरकारी विभागों में हुई वित्तीय अनियमितताएं बच्चू यादव का एक जहाज को हो चुका है जब्त
ED ने साहिबगंज में बीते 26 जुलाई को दाहू यादव और बच्चू यादव के एक जहाज को जब्त कर लिया था. इसके साथ ही ईडी ने साहिबगंज पुलिस को दोनों का पता लगाने को कहा था. बच्चू यादव का जहाज शुक्रवार बाजार घाट पर लंगर पर खड़ा था जिसे ईडी ने अटैच कर लिया. इसे भी पढ़ें-
दूसरे">https://lagatar.in/on-the-second-day-ed-questioned-cms-press-advisor-abhishek-prasad-for-nine-hours/">दूसरे
दिन सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद से नौ घंटे ED ने की पूछताछ [wpse_comments_template]