झारखंड पुलिस और एनआईए के रडार पर था आक्रमण गंझू
एनआईए टेरर फंडिंग मामले में कांड संख्या आरसी 06/2018, 22/2018 और 23/2018 एनआईए डीएलआई में बृजेश गंझू और आक्रमण गंझु को फरार घोषित किया है. आक्रमण के पकड़े जाने के बाद दस लाख इनामी आरिफ उर्फ शशिकांत और 25 बृजेश गंझू की तलाश झारखंड पुलिस और एनआईए को रहेगी.टेरर फंडिंग का आरोपी था आक्रमण
आम्रपाली व मगध कोलियरी प्रोजेक्ट में टेरर फंडिंग का मास्टरमाइंड आक्रमण और ब्रजेश गंझू है. पलामू जिले के पाकी में 23 नवंबर 2017 को उग्रवादी संगठन टीपीसी के श्याम भोक्ता को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद श्याम के पास से पुलिस ने पांच लाख नगद, एक पिस्टल, कारतूस और टीपीसी उग्रवादियों से जुड़े सामान को जप्त किया था. इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर 9 जुलाई 2018 को एनआईए ने केस को टेकओवर कर जांच की शुरुआत की थी. जांच के दौरान एनआईए को यह जानकारी हासिल हुई की श्याम सिंह भोक्ता के पास से जो पांच लाख बरामद किए गए थे. वह टेरर फंडिंग में इस्तेमाल के लिए थे, जिसके बाद एनआईए ने केस में टीपीसी के सुप्रीमो बृजेश गंजू, आक्रमण, नागेश्वर गंझू और परमजीत को आरोपी बनाया. एनआईए ने पूर्व में भी अलग-अलग मामलों में बृजेश गंजू और आक्रमण घोषित कर चुका है. नागालैंड के आर्म्स गिरोह तस्करों से हथियार के डील मामले में भी एनआईए ने टीपीसी संगठन पर शिकंजा कसा हुआ है. इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश">https://lagatar.in/attack-on-air-force-base-in-coxs-bazar-bangladesh-army-took-charge/">बांग्लादेशके कॉक्स बाजार स्थित एयर फोर्स बेस पर हमला, सेना ने मोर्चा संभाला हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3