BSF इंस्पेक्टर 70 युवाओं के साथ मिलकर कोरोना मरीजों तक पहुंचा रहे दवा, ऑक्सीजन, राशन समेत अन्य सामान

जरूरतमंदों के पास पैसे ना होने पर भी सामान की कर रहे फ्री डिलीवरी

Chulbul

Ranchi: बीएसएफ इंस्पेक्टर संजीत टोप्पो 70 युवाओं की टीम के साथ मिलकर कोरोना मरीजों तक जरूरी सामान सप्लायी कर रहे हैं. जरूरतमंद परिवार के पास यदि पैसे ना हों तो भी वो सामान का लिस्ट लेकर उन्हें सामान की डिलेवरी कर रहे हैं. टोप्पो ने मददगार युवाओं के सहयोग से “हेल्पिंग हैंड” नामक संस्था की शुरुआत की है जो कोविड मरीजों तक दवाई, ऑक्सीजन, राशन और डॉक्टर कंसल्टेशन जैसी जरूरी सुविधा निर्धन और जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचा रहे हैं.

ऐसे मिली “हेल्पिंग हैंड” बनने की प्रेरणा

हेल्पिंग हैंड की शुरुआत करने वाले संजीत टोप्पो बिहार में पदस्थापित हैं. कोरोना काल में लोग तेजी से इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं, ऐसे में उन्हें मदद पहुंचाना बेहद जरूरी है. इससे कई लोगों की जान बच सकती है. संजीत ने कहा कि मरीज को आइसोलेशन में रहने के दौरान दवाई, खाने-पीने, ऑक्सीजन, डॉक्टरी कंसल्टेशन समेत अन्य जरूरी सामान की जरूरत होती है. ऐसे में उनतक मदद पहुंचाने वाला कोई नहीं होता. इस समस्या को देखते हुए हमने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों के साथ मिलकर मरीजों को मदद पहुंचाने का संकल्प लिया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/549d20bc-0743-4869-86db-05d22ba138e3-1.jpg"

alt="" class="wp-image-59630"/>
BSF इंस्पेक्टर संजीत टोप्पो की तस्वीर

70 से अधिक मेंबर्स की टीम में हर सेक्टर के लोग जुड़े

सेवा के बारे में जानकारी देते हुए विकास तिर्की ने बताया कि जो भी व्यक्ति कोविड से जुड़ी किसी भी मदद की मांग करता है उन्हे वह उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जाता है. 8 से 10 लोगों की टीम केवल जरूरत के अनुसार लोगों को फोन कर उसकी जानकारी निकालते हैं. जैसे अगर किसी को प्लाज्मा की जरूरत हो तो ये लोग वैसे हर व्यक्ति को फोन करते है जो उन्हें प्लाज्मा उपलब्ध करवा सके. प्लाज्मा उपलब्ध होने पर वे जरूरतमंद को इसकी जानकारी देते हैं. वहीं अगर कुछ राशन, दवाई जैसी चीजें जिसे घर पहुंचानी होती है तो उसके लिए अलग डिलीवरी टीम है जो चीजें खरीदकर लोगों तक निःशुल्क पहुंचाती है.