बजट सत्र : बीजेपी विधायकों ने हजारीबाग का मामला उठाया, सरकार पर लगाया तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप

Ranchi :    विधानसभा बजट सत्र के 14वें दिन बीजेपी के विधायकों ने हजारीबाग का मामला उठाया और सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है. बीजेपी विधायकों ने हजारीबाग में आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान डीजे नहीं बजाने और वृहद स्तर पर जुलूस नहीं निकालने के सरकार के आदेश को अविलंब रद्द करने की बात कही. (पढ़ें, केंद्र">https://lagatar.in/government-reduces-windfall-tax-on-domestic-crude-oil-increases-export-duty-on-diesel/">केंद्र

सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर घटाया विंडफॉल टैक्स, डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी में इजाफा)

रामनवमी जुलूस पर अलग-अलग तरह से प्रतिबंध लगाकर हिंदुओं को दबाने का किया जा रहा प्रयास

विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि भगवान श्री राम के ऊपर राजनीति नहीं होनी चाहिए. जबसे झारखंड में जेएमएम कांग्रेस और राजद के गठबंधन वाली सरकार आयी है, तब से हर वर्ष हजारीबाग में आयोजित होने वाले रामनवमी के जुलूस पर अलग-अलग तरह से प्रतिबंध लगाकर हिंदुओं को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जो भारतीय जनता पार्टी कभी उन्हें नहीं देगी. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/militants-rampage-in-palamu-set-ablaze-several-vehicles-engaged-in-skm-brick-kiln/">पलामू

में उग्रवादियों का उत्पात, एसकेएम ईंट-भट्ठे में लगे पांच वाहनों को किया आग के हवाले
[wpse_comments_template]