Lok Sabha adjourned to meet again on 20th March pic.twitter.com/KBKBdfMnoW
">https://t.co/KBKBdfMnoW">pic.twitter.com/KBKBdfMnoW
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1636606645680631810?ref_src=twsrc%5Etfw">March
17, 2023
जेपीसी जांच की अपनी मांग को लेकर हुई नारेबाजी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारत के लोकतंत्र को लेकर लंदन में दिये गये बयान पर माफी मांगने की मांग को लेकर भाजपा के सदस्यों ने लोकसभा में हो-हल्ला किया. उधर अडानी समूह से जुड़े मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग को लेकर कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों के सदस्य भी लोकसभा में हंगामा करने लगे. सदन की बैठक शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल चलाने का निर्देश दिया और प्रश्न पूछने के लिए कांग्रेस सदस्य मनीष तिवारी का नाम पुकारा. इस बीच कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य आसन के समीप आकर अडानी समूह से जुड़े मामले की जेपीसी जांच की अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. इसे भी पढ़ें : जेपी">https://lagatar.in/jp-nadda-attacked-rahul-said-he-has-become-a-permanent-part-of-the-toolkit-working-against-india/">जेपीनड्डा हुए राहुल पर हमलावर, कहा, वे भारत के खिलाफ काम करने वाले टूलकिट का स्थायी हिस्सा बन गये हैं
सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों का शोर-शराबा जारी रहा
उधर सत्तापक्ष के कुछ सदस्य अपने स्थानों पर खड़े होकर विदेश में राहुल गांधी के भारतीय लोकतंत्र को लेकर दिये गये बयान पर उनसे माफी की मांग करने लगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से कहा कि वे अपने स्थान पर जाकर बैठे. उन्होंने सत्ता पक्ष के सदस्यों को भी बैठने का संकेत किया. सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों का शोर-शराबा जारी रहा. इसे भी पढ़ें : अफ्रीकी">https://lagatar.in/cyclone-freddy-wreaks-havoc-in-african-country-malawi-326-people-died/">अफ्रीकीदेश मलावी में तूफान Freddy ने मचाई भयंकर तबाही, 326 लोगों की मौत
सत्ता पक्ष के सदस्य राहुल गांधी माफी मांगो के नारे लगा रहे थे
सत्ता पक्ष के सदस्य राहुल गांधी माफी मांगो के नारे लगा रहे थे जबकि कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दल के सदस्य ‘बोलने दो, बोलने दो..राहुल जी को बोलने दो के नारे लगा रहे थे. इस दौरान सदन में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे. सदन के उप नेता राजनाथ सिंह भी उपस्थित थे. लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने सदस्यों से व्यवस्था बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि सदस्यगण सदन चलने दें. उन्होंने कहा, आपको नारेबाजी करने के लिए नहीं भेजा है. हंगामा नहीं थमने पर अध्यक्ष बिरला ने सदन की बैठक शुरू होने के करीब 20 मिनट बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी. अब शनिवार और रविवार को अवकाश होने के कारण सदन की अगली बैठक सोमवार को होगी इसे भी पढ़ें : पटना:">https://lagatar.in/patna-bjp-leader-gave-a-controversial-statement-while-taunting-owaisi-politics-intensified/">पटना:ओवैसी पर तंज कसते हुए BJP नेता ने दिया विवादित बयान, तेज हुई राजनीति